सांसद खेल महोत्सव

Sports competitions of tug of war and kabaddi were held at Panna assembly
सांसद खेल महोत्सव
पन्ना सांसद खेल महोत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खेल महोत्सव सांसद ट्राफी के तहत प्रथम चरण में विधानसभा स्तर पर संगठनात्मक मण्डलों के बीच सम्पन्न हो रही खेल प्रतियोगिताओं के आज तीसरे दिन पन्ना विधानसभा मुख्यालय में रस्साकस्सी तथा कबड्डी की खेल प्रतियोगितायें सम्पन्न हुईं। रस्साकस्सी पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता की पहली प्रतियोगिता धरमपुर तथा पन्ना ग्रामीण मण्डल के बीच हुई जिसमें धरमपुर मण्डल की टीम विजयी रहीं। दूसरी रस्साकस्सी की प्रतियोगिता अजयगढ तथा बृजपुर मण्डल के बीच हुई जिसमें अजयगढ की टीम विजयी हुई। इस तरह आज सम्पन्न हुई रस्साकस्सी प्रतियोगिता के फायनल में धरमपुर तथा अजयगढ की टीम पहुंचने में सफल रही। वहीं कबड्डी की सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अजयगढ तथा पन्ना ग्रामीण मण्डल के बीच हुई प्रतियोगिता में अजयगढ मण्डल की टीम विजयी हुई। बालिका वर्ग कबड्डी में ही पन्ना नगर मण्डल एवं अजयगढ मण्डल के बीच हुआ जिसमें पन्ना नगर मण्डल बालिका वर्ग में जीत दर्ज करते हुए फायनल की विजेता बनीं। कबड्डी में ही पुरूष वर्ग में पहला मैच अजयगढ तथा धरमपुर के बीच खेला गया जिसमें धरमपुर की टीम की जीत हुई। दूसरा मैच बृजपुर और धरमपुर के बीच हुआ जिसमें धरमपुर की टीम विजेता रही। तीसरा मैच पन्ना नगर एवं पन्ना ग्रामीण मण्डल के बीच खेला गया जिसमें पन्ना नगर मण्डल की पुरूष टीम विजयी रही। कबड्डी पुरूष वर्ग की सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में धरमपुर मण्डल तथा पन्ना नगर मण्डल की टीम पहुंच गई है। पन्ना विधानसभा स्तर पर कल दिनांक २८ मार्च को रस्साकस्सी एवं कबड्डी पुरूष वर्ग का फायनल मैच खेला जायेगा। पन्ना विधानसभा स्तर पर चल रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन २८ मार्च को खजुराहो सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा विष्णुदत्त शर्मा कबड्डी तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिता के फायनल मैच में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन करेगे। यह प्रतियोगिता सुबह ०९ बजे छत्रशाल नजरबाग स्टेडियम में खेली जायेगी। खजुराहो संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा में प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात विधानसभा स्तर की विजेता टीम जिला मुख्यालय पन्ना में आयोजित सांसद ट्राफी की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होगीं। उक्ताशय की जानकारी पन्ना विधानसभा खेल महोत्सव समिति के संयोजक बृजेन्द्र मिश्रा तथा सदस्य प्रदीप मजूमदार द्वारा दी गई है। 

Created On :   28 March 2022 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story