- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह...
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन, ग्रंथ दिंडी व महाप्रसाद का वितरण
डिजिटल डेस्क, उमरेड। शहर के जूना बैल बाजार, इतवारी पेठ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण देवस्थान द्वारा रथ सप्तमी पर्व पर श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 7 फरवरी से किया गया। हीरालाल सहारे महाराज भंडारा ने अपनी सुमधुर वाणी में कथा का रसपान कराया। भागवत कथा का शुभारंभ घटस्थापना के साथ हुआ। दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा, तीसरे दिन गोवर्धन पूजा की कथा, चौथे दिन श्रीकृष्ण विवाह, पांचवें दिन श्रीकृष्ण और सुदामा मिलन की कथा। 6वें दिवस पोथी पूजन व ग्रंथ दिंडी निकाली गई। भागवत सप्ताह समापन अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। आयोजन के सफलतार्थ शेषराव फटिंग, कृष्णा सोनटक्के सावन शिंदेकर, राजू लांडेकर, मोहन लांडेकर, मनोज विष्णे, मनीष शिंगने, दीपक शिंदेकर, रोशन झोड़े, महेश भूयारकर, संदीप सोनटक्के आदि ने योगदान प्रयास किया।
Created On :   18 Feb 2022 4:41 PM IST