महंगाई की मार : हर दिन 9 लाख रुपए के नुकसान पर चल रही हैं एसटी बसें

ST buses are running at a loss of nine lakh rupees every day
महंगाई की मार : हर दिन 9 लाख रुपए के नुकसान पर चल रही हैं एसटी बसें
महंगाई की मार : हर दिन 9 लाख रुपए के नुकसान पर चल रही हैं एसटी बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लगातार बढ़ती महंगाई का असर राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की बसों पर भी पड़ रहा है। 3 वर्षों तक जो बसें एक रुपया प्रति किमी घाटे पर चल रही थी, वह अब घाटा 5 रुपए प्रति किमी पर जा पहुंचा है। हालांकि इसकी कोई अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिचालन से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। केवल नागपुर विभाग की बात करें तो हर दिन एसटी बसें 9 लाख रुपए के घाटे पर चल रही हैं। यानी एक माह में 2 करोड़ 70 लाख रुपए का घाटा। 

हर दिन दौड़ती हैं 579 बसें 
उल्लेखनीय है कि प्रति दिन नागपुर विभाग में 579 एसटी बसें विभिन्न दिशाओं में चलती हैं। डीजल, रख-रखाव और निजी ठेकों के कारण बसों को वर्षों से ही प्रति किमी 1 रुपए तक का घाटा होते रहा है। अब यह घाटा और बढ़ गया है। बताया गया कि एक किलोमीटर के पीछे बसों को 4 से 5 रुपए तक घाटा सहना पड़ रहा है। नागपुर विभाग की बात करें तो प्रतिदिन यहां गणेशपेठ बस स्टैंड, इमामवाड़ा, घाट रोड, वर्धमान नगर, काटोल, उमरेड, रामटेक, सावनेर आदि बस स्टैंड से 579 बसें चलती हैं। इसमें लाल बसों के अलावा शिवशाही बसें भी शामिल हैं। कमाई के हिसाब से इन बसों से प्रति महीना 15 करोड़ के आस-पास राजस्व मिलता है। हालांकि बसों के संचालन के लिए डीजल पर ही आधा पैसा खत्म हो जाता है। इसके अलावा कर्मचारियों का वेतन, गाड़ियों का रख-रखाव व साफ-सफाई में भी खर्च होते हैं।

कुछ जगहों पर नुकसान
एसटी बसों को यात्रियों की सेवा के उद्देश्य से ही चलाया जाता है। कई ऐसे छोटे गांव हैं, जहां तक बसें पहुंचकर यात्रियों को सुविधा प्रदान करती हैं।  कुछ जगहों पर बसें नुकसान में है। एसटी का उद्देश्य लोगों को सुविधाएं प्रदान करना है। - शिवाजी जगताप, उप-महाव्यवस्थापक, राज्य मार्ग परिवहन महामंडल नागपुर रीजन

Created On :   30 Dec 2019 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story