- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी करा रहा सर्वे, अब छोटे छोटे...
एसटी करा रहा सर्वे, अब छोटे छोटे गांवों तक पहुंचेंगी बसें
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी बसें धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी हैं। ऐसे में अब इन्हें पहले की तरह छोटे-छोटे गांवों तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए लाइन चेकिंग की टीम गांव-गांव जाकर बसों की आवश्यकता को समझेगी। यात्री मिलने की बात तय होने के बाद इन गांवों तक बसों को दौड़ाया जाएगा। कोरोना में 4 माह तक एसटी महामंडल की बसें सामान्य यात्रियों के लिए बंद रखी गई थीं। गत दो माह पहले इसे शुरू किया गया है। शुरू में केवल इसे एक जिले के अंतर्गत तहसील स्तर पर चलाया गया। यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए फिर बसों को एक जिले से दूसरे जिले तक सामान्य यात्रियों के लिए चलाया गया। हाल ही में दूसरे राज्य में जानेवाली बसों को भी शुरू की गई। इसमें छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, बिछवा, पांढुर्णा, मोहखेड, लोधीखेड़ा, रामाकोना, बर्डी आदि की ओर जानेवाली बसें शामिल हैं। इसके बाद लंबी दूरियों की बसें यानी पुणे की प्रति दिन हर एक घंटे बाद शिवशाही बसों को शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी छोटे-छोटे ग्रामीण इलाकों तक बसों को नहीं भेजा जा रहा है। एसटी महामंडल की ओर से जल्दी ही ऐसे गांवों के निवासियों को राहत देने की योजना बनाई जा रही है। महामंडल नागपुर विभाग अंतर्गत लाइन चेकिंग की कुछ टीम छोटे-छोटे गांवों तक पहुंचकर वहां की जनसंख्या और बसों की जरूरतें पर मंथन करने वाली है।
ताकि सेवा मिलती रहे
निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक,एसटी महामंडल के मुताबिक गांव-गांव जाकर टीम द्वारा सर्वे कर बसों की जरूरतें समझी जाएंगी। छोटे-छोटे गांव में भी अब बसों को भेजा जाएगा, ताकि यात्रियों को एसटी की सेवा मिलती रहे।
ताकि सेवा मिलती रहे
निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक,एसटी महामंडल का कहना है कि गांव-गांव जाकर टीम द्वारा सर्वे कर बसों की जरूरतें समझी जाएंगी। छोटे-छोटे गांव में भी अब बसों को भेजा जाएगा, ताकि यात्रियों को एसटी की सेवा मिलती रहे।
Created On :   11 Oct 2020 3:26 PM IST