आमदनी बढ़ाने वाले एसटी डिपो को मिलेगा अवार्ड

ST Depot to increase income will get award
आमदनी बढ़ाने वाले एसटी डिपो को मिलेगा अवार्ड
आमदनी बढ़ाने वाले एसटी डिपो को मिलेगा अवार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लगातार घाटे में चल रही एसटी बसों से राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायदें शुरू हो गई हैं। परिवहन मंत्री ने हाल ही में आमदनी बढ़ानेवाले बस डिपो को पुरस्कार देने की घोषणा की है। इससे बसों के संचालन से लेकर सुविधाओं में यात्रियों को फायदा मिलने के आसार हैं। 

हर माह बढ़ रहा घाटा
नागपुर विभाग में 579 बसें विभिन्न दिशाओं में चलती हैं, जिसमें लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन महामंडल को फायदा नहीं मिल रहा है। डीजल, रख-रखाव और निजी ठेकों के कारण बसों को वर्षों से ही प्रति किमी 1 रुपए तक का घाटा हो रहा है। प्रति महीना यह घाटा बढ़ता ही जा रहा है। 

परब का एलान
हाल ही में परिवहन मंत्री अनिल परब ने घाटे से उबरने की नई तरकीब निकाली है। उन्होंने एलान किया है कि जो भी डिपो गत वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा कमाई करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम को 2 लाख, द्वतीय को डेढ़ लाख व तृतीय पायदान पर रहने वाले डिपो को 1 लाख रुपए  की इनाम राशि दी जाएगी। इसी तरह विभाग स्तर पर भी इसी क्रम में पुरस्कार दिया जानेवाला है। 

मवेशियों को सड़क पर बांधने से नागरिक त्रस्त
टेकड़ी वाड़ी में पशुपालक अपने मवेशियों को सड़क पर बांधते हैं। जिसके कारण निवासियों को आवागमन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके खिलाफ सोमवार को निवासी महिलाओं ने नप अध्यक्ष प्रेम झाड़े व नगर परिषद मुख्याधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांग है कि सड़क किनारे मवेशियों का बांधने से मार्ग पर गंदगी छायी रहती है। गोबर को स्मशान भूमि में लाकर फेंक देते है। जिसके कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है।

प्रतिनिधिमंडल में नीलिमा सोमकुंवर, शांता पुरखे ने अध्यक्ष प्रेम झाड़े के साथ चर्चा कर मवेशियों के मालिक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अध्यक्ष प्रेम झाड़े ने कहा कि सड़क पर मवेशियों को बांधना गंभीर है। इसकी जानकारी मुख्याधिकारी को देकर जांच करेंगे। दोषी पाए जाने पर निश्चित कार्रवाई करने का आश्वासन झाड़े ने दिया। इस दौरान शांता पुरखे, नीलिमा सोमकुंवर, ताराबाई रहाटे, रेखा वाड़ीभस्मे, प्रीति वाघमारे, राधा कापसे, सुनीता कंगाले, दुर्गा बागड़े, शोभा काले, शोभा कंगाले, विद्या राऊत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
 

Created On :   26 Feb 2020 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story