एसटी चालक के पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

ST drivers son attempted suicide
एसटी चालक के पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास
उच्च शिक्षा न मिल पाने से परेशान एसटी चालक के पुत्र ने किया आत्महत्या का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नाशिक (मालेगांव)। राज्य के एसटी कर्मियों ने विविध मांगो को लेकर आंदोलन शुरू किया है। एसटी महामंडल का राज्य सरकार में विलिनीकरण करने की मांग है। साथ ही महंगाई भत्ता व मकान किराया तथा वेतन सहित अन्य मुद्दों के लिये कर्मचारी संगठन धरने पर बैठा था।  राज्य सरकार ने 28 अक्तूबर को एसटी कर्मियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। इसके बाद भी एसटी कर्मियों ने आंदोलन जारी रखा।

दरम्यान, अहमदनगर में एक एसटी कर्मी ने आत्महत्या की थी। इसके बाद  मालेगांव में एसटी चालक के पुत्र ने  आत्महत्या करने का प्रयास करने की घटना सामने आई। संबंधित पुत्र पर मालेगांव के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एसटी कर्मी  शिवप्रसाद शिंदे के पुत्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुत्र ने दावा किया है कि, एसटी महामंडल से मिलने वाले वेतन से उन्हे उच्चशिक्षा लेने में समस्या आ रही है।  
 

 

Created On :   30 Oct 2021 1:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story