- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर घूमने वालों की धरपकड़,...
सड़क पर घूमने वालों की धरपकड़, आँकड़ा 7 सौ के पार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों की धरपकड़ तेज हो गई है। फालतू घूमते हुए पकड़े जाने पर पुलिस वाहन जब्त कर रही है और आवारागर्दी करने वालों को अस्थाई जेलों में भेजा जा रहा है। यह आँकड़ा करीब 7 सौ के पार पहुँच गया है। वहीं लॉकडाउन के दौरान दुकानों के बाहर भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते जिले में करीब 23 दिन से लॉकडाउन चल रहा है। प्रारंभिक दौर में पुलिस ने लोगों को आग्रह पूर्वक समझाइश देकर घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की, लेकिन जब लोगों ने पुलिस के आग्रह को नजरअंदाज करना शुरू किया तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई। पिछले 4 से 5 दिनों में पुलिस द्वारा बरती गई कड़ाई के चलते करीब 733 लोगोंं के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं सड़कों पर धूमने वाले एक सैकड़ा से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है। इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर फिक्स प्वाइंट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गलियों में घूमे पुलिस कप्तान
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए पुलिस कप्तान ने खुद मोर्चा संभाला और हनुमानताल मिलौनीगंज क्षेत्र मेंं पहुँचकर गलियों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर निकलने वालों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा, उन्हें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी हिदायत दी। वहीं कुछ स्थानोंं पर लोगों का जमाम देखते हुए उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने और आमजनों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए, ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
पुलिस कर्मियों को मिला नीबू पानी- लॉकडाउन का पालन कराने कड़कड़ाती धूप में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के उद््देश्य से दो वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनके द्वारा हर प्वाइंट पर पहुँचकर पुलिस कर्मियोंं को नीबू पानी पिलाया जा रहा है। वहीं कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी इस तरह के कार्य करके कोरोना फाइटर्स को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है।
पार्षद पति के खिलाफ मामला दर्ज
लॉकडाउन के दौरान केंट पार्षद श्रीमती कविता बावरिया के पति अमरचंद बावरिया के द्वारा अनाज वितरण के लिए एपीएन स्कूल के पास त्रिमूर्ति उद्यान में लोगों की भीड़ जमा कराई जाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार उद्यान में भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और वहाँ जमा हुई भीड़ को तितर-बितर कर पार्षद पति के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह गोरखपुर दशमेश द्वार के पास फल की दुकान लगाने वाले सुरेश गुप्ता व
Created On :   14 April 2020 2:13 PM IST