बारात घरों में नहीं हो रहा मानकों का पालन, सड़क किनारे पार्किंग से लगता है जाम

Standards are not being followed in the procession houses, roadside parking leads to jam
बारात घरों में नहीं हो रहा मानकों का पालन, सड़क किनारे पार्किंग से लगता है जाम
18 बारात घर, पंजीयन एक का भी नहीं बारात घरों में नहीं हो रहा मानकों का पालन, सड़क किनारे पार्किंग से लगता है जाम

डिजिटल डेस्क, शहडोल। बुढ़ार चौक से क्रिस्चियन अस्पताल और गांधी चौक के बीच सोमवार शाम से देर रात तक कई बार जाम जैसी स्थितियां निर्मित हुई। इमरजेंसी में अस्पताल व दूसरे काम से जाने वाले नागरिकों को जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने बताया कि दोनों ही रास्ते पर बारात घर के बाहर सड़क पर वाहनों की पार्किंग की गई और इस कारण जाम लगा। सड़क पर मनमाने का पार्किंग का आलम यह रहा कि बुढ़ार चौक से क्रिस्चियन अस्पताल के बीच सड़क के दोनों किनारों पर 108 से ज्यादा वाहनों की पार्किंग सड़क के दोनों किनारों पर कई घंटे तक रही। बारात घरों में मानकों की अनदेखी का आलम यह है कि शहर में 18 से ज्यादा बारात घर संचालित हो रहे हैं, लेकिन एक का भी पंजीयन नगर पालिका में नहीं है। दस संचालकों ने आवेदन जमा कर ही मान लिया की पंजीयन की औपचारिकता हो गई। वैसे तो शहर में 25 से ज्यादा बारात घर हैं, लेकिन 7 ने नगर पालिका को लिखकर दिया है, कि वे अपनी जमीन का उपयोग अब बारातघर के रुप में नहीं कर रहे हैं।

कचरा प्रबंधन की भी कर रहे अनदेखी

शहर में संचालित बारात घरों को लेकर नगर पालिका के अधिकारी भी मानते हैं कि यहां कचरा प्रबंधन की खुलेआम अनदेखी हो रही है। बारात घरों से बल्क में गीला कचरा निकलता है। फिर भी किसी भी बारात घर में गीला कचरा कंपोस्ट सिस्टम नहीं लगा है। नगर पालिका के कर्मचारी बताते हैं कि नियमों का पालन करने के लिए बारात घरों को नोटिस जारी करने पर रसूख का दबाव बनाया जाता है। मानकों का पालन नहीं करते हुए जबरिया बारात घर चलाने की बात कही जाती है।

कई बार जारी कर चुके हैं नोटिस-

अमित तिवारी (सीएमओ नगर पालिका शहडोल) ने बताया कि बारात घरों को पंजीयन करवाने और मानकों का पालन करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया है। आगे ठोस कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। 

Created On :   11 May 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story