जिला पंचायत की स्थाई समितियों का हुआ गठन

Standing Committees of District Panchayat constituted
जिला पंचायत की स्थाई समितियों का हुआ गठन
पन्ना जिला पंचायत की स्थाई समितियों का हुआ गठन


डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के स्थाई समितियों के गठन के कार्यवाही आज जिला पंचायत पन्ना के सभागार में संपन्न हो गई कमिश्नर सागर संभाग द्वारा स्थाई समितियों के गठन के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी जिला पंचायत सीईओं बालगुरू के द्वारा दोपहर १२ बजे के पश्चात प्रारंभ की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव तथा जिला पंचायत के उपस्थित सभी सदस्यों को जिला पंचायत में गठित होने वाली ०८ स्थाई समितियों और इसके गठन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा स्थाई समितियों के सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। प्रक्रिया अनुसार जिला पंचायत की शिक्षा समिति के पदेन सभापति जिला पंचायत उपाध्यक्ष नियम के अंतर्गत होने पर शिक्षा समिति के लिये ०४ सदस्यों तथा कृषि समिति,संचार एवं संकर्म समिति,सहकारिता एवं उद्योग समिति,स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति,वन समिति,जैवविविधता समिति के लिये ०५-०५ सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न हुई। समितियों के सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। प्रक्रिया अनुसार ०६ समितियों कृषि समिति,संचार तथा संकर्म समिति,सहकारिता और उद्योग समिति,स्वास्थ्य महिल एवं बाल कल्याण समिति,वन समिति,जय विविधता समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा अपने सदस्यों के बीच से सभापति का निर्विरोध रूप से निर्वाचन किया गया। जिस पर जिला पंचायत ०८ स्थाई समितियों की गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई। सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचातय अध्यक्ष को पदेन सभापति तथा शेष ०७ समितियों के सभापतियों को सदस्य घोषित किया गया। 
सामान्य प्रशासन समिति की सभापति बनी जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे 
सामान्य प्रशासन समिति की सभापति जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीनाराजे बनाई गई है। सामान्य प्रशासन समिति में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष तथा शिक्षा समिति के सभापति संतोष सिंह यादव वार्ड क्रमांक ०५,सभापति कृषि समिति संतोष यादव वार्ड क्रमांक ०१,सभापति संचार संकर्म समिति श्रीमती अनीता सिंह,सहकारिता और उद्योग समिति श्रीमती संध्या लोधी,स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण सभापति श्रीमती अनीता प्रजापति,वन समिति सभापति अमर सिंह,जैव विविधता सभापति दिनेश भुर्जी सदस्य होगें। 
शिक्षा समिति के पदेन सभापति बने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव
जिला पंचायत की शिक्षा समिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव पदेन सभापति बने है। शिक्षा समितियों के सदस्यों में श्रीमती अनीता अंगद प्रजापति,कुमारी प्रभा गौड़, संतोष यादव सदस्य वार्ड क्रमांक ०१,श्रीमती संध्या लोधी निर्विरोध निर्वाचित हुये 
कृषि समिति के सभापति बने संतोष यादव
जिला पंचायत की कृषि समिति के लिये समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक ०१ संतोष यादव को निर्विरोध सभापति चुना गया है। गठित समिति में श्रीमती जैना बाई आदिवासी, श्रीमती अनीता सिंह,दिनेश भुर्जी, श्रीमती रचना पटेल सदस्य निर्वाचित हुई। 
संचार तथा संकर्म समिति की सभापति बनी अनीता सिंह
संचार एवं संकर्म समिति की सभापति श्रीमती अनीता सिंह निर्वाचित हुई है। समिति के निर्वाचित सदस्यों में जैना बाई,श्रीमती इमरती देवी,अमर सिंह,संध्या लोधी शामिल है।
सहकारिता और उद्योग समिति की सभापति बनी संध्या लोधी 
सहकारिता एवं उद्योग समिति की सभापति श्रीमती संध्या लोधी निर्वाचित हुई है। समिति के निर्वाचित सदस्यों में रामकुमार अहिरवार कुमारी प्रभा गौड़,अमर सिंह,श्रीमती अर्चना पटेल निर्वाचित है। 
स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति सभापति बनी अनीता प्रजापति 
जिला पंचायत की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति श्रीमती अनीता प्रजापति निर्वाचित हुई है। समितियों के सदस्यों में श्रीमती इमरती देवी,राघवेन्द्र सिंह,रामकुमार अहिरवार,संतोष यादव निर्वाचित हुये है। 
वन समिति सभापति बने अमर ङ्क्षसह
जिला पंचायत की वन समिति में अमर सिंह सभापति निर्वाचित हुये वहीं समिति के सदस्यों में श्रीमती अनीता प्रजापति,राघवेन्द्र सिंह श्रीमती रचना पटेल,श्रीमती अनीता सिंह सदस्य निर्वाचित हुये।
जैव विविधता समिति सभापति बने दिनेश भुर्जी
जैव विविधता समिति में सभापति के रूप में दिनेश भुर्जी निर्वाचित हुये है। वहीं सदस्यों में प्रभा गौड़,रामकुमार अहिरवार,श्रीमती इमरती देवी,श्रीमती जैना बाई निर्वाचित हुई। 
तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित ममता शर्मा किसी भी समिति में नही  
जिला पंचायत की आज गठित हुई स्थाई समितियों में जिला पंचायत पन्ना में तीसरी बार निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा को गठित हुई ०८ समितियों में से किसी भी समिति में सदस्य के रूप में भी जगह नही मिल सकी है। जिला पंचायत की जो स्थाई समितियां गठित हुई है उनमें सभापति से लेकर जो सदस्य बने हैै वे पहली बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुये है। जिला पंचायत की स्थाई समितियों में सदस्य के रूप मेें जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति,वन समिति के सदस्य चुने गये है।


 

Created On :   24 Aug 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story