आपकी हर मुसीबत में हर साल आपके साथ खड़ी है-मंत्री श्री सिंह हित लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न!

Standing with you every year in all your troubles - Minister Shri Singh Hit Benefit Distribution Program concluded!
आपकी हर मुसीबत में हर साल आपके साथ खड़ी है-मंत्री श्री सिंह हित लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न!
लाभ वितरण कार्यक्रम आपकी हर मुसीबत में हर साल आपके साथ खड़ी है-मंत्री श्री सिंह हित लाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न!

डिजिटल डेस्क | पन्ना जनकल्याण एवं सुराज के पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के नियुक्ति पत्रों का वितरण कार्यक्रम भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में एन.आई.सी. वीडियों कान्फ्रेंसिंग हॉल में किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ वितरीत किये। कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत श्री सतेन्द्र सिंह पिता श्री सम्मपत सिंह को भृत्य पद के लिये नियुक्ति पत्र दिया।

वहीं कोविड बाल सेवा योजना के तहत जिले के 48 का बच्चों का चयन किया गया है इनमें 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के साकिर मंसूरी निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना एवं करिश्मा सोनी निवासी अजयगढ़ को योजना के स्वीकृति पत्र एवं पात्रता पर्ची का वितरण किया गया। इसी प्रकार मंत्री सिंह ने अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रतीक स्वरूप 05 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरीत किया। इनमें संतोष प्रजापति, गीता प्रजापति, अजय कुमार सेन, राजेश कुमार सेन एवं राम प्यारी केवट शामिल है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के चलते कुछ लोग असमय हमारे बीच नहीं रहे।

उनके परिवारों को शासन द्वारा हर संभव सहायता की जा रही है। कोविड बाल सेवा योजना के बच्चों से उन्होंने कहा कि वे लोग अपनी पढ़ाई जारी रखें सरकार उनकी हर मुश्किल में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हर गरीब परिवार की सहायता निरन्तर कर रही है, आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान लोगों के काम बंद हो गये। इसलिए उन्हें अन्नपूर्णा योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरीत किया जा रहा है। इसी प्रकार छोटे व्यवसायियों को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि दी गई है।

इस प्रकार शासन द्वारा हर अपदा पीडि़त का सहयोग निरन्तर किया जा रहा है। कभी भी किसी को मदद की जरूरत है वह सहयोग प्राप्त कर सकता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है। कोरोना से बचाव के लिये शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का हम सबको अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संपन्न हुये इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री बाला गुरू के., अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे के साथ जिला अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

Created On :   8 Oct 2021 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story