- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण के डर से ट्रेन के...
कोरोना संक्रमण के डर से ट्रेन के आगे लगाई छलाँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका से ग्रसित होकर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना मुख्य रेलवे स्टेशन के आगे के सतपुला के नजदीक की है। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि करीब 40 वर्ष के एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। टीम जब मौके पर पहुँची तो मृतक का शरीर क्षत-विक्षत हो चुका था। मामले की जाँच पड़ताल के दौरान छुई खदान से कुछ लोग आए, उन्होंने बताया कि मृतक ओमप्रकाश कोल के परिजन आए हैं। परिजनों ने बताया कि ओम कई दिनों से परेशान था। उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, उसे कोरोना का संक्रमण होने की दहशत होने लगी। वो बीते दिनों चैकअप कराने के लिए कई बार मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल के चक्कर भी लगा चुका था लेकिन वहाँ जाँच में कुछ नहीं निकला लेकिन इसके बावजूद उसका शक कम होने की बजाय बढऩे लगा। ऐसे में उसकी रातों की नींद खराब होने लगी थी, वो रात भर नहीं सोता था। बीते दिवस वो घर से निकला तो रात तक वापस ही नहीं लौटा। परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। सुबह ओम की मौत की सूचना मिली। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   29 April 2020 3:04 PM IST