17 जनवरी को होंगे स्टेट बार काउंसिल के चुनाव

State Bar Council elections to be held on 17 January
 17 जनवरी को होंगे स्टेट बार काउंसिल के चुनाव
 17 जनवरी को होंगे स्टेट बार काउंसिल के चुनाव

स्पेशल कमेटी की अनुशंसा पर काउंसिल के सचिव ने जारी की अधिसूचना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव शुक्रवार 17 जनवरी को होंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महाधिवक्ता शशांक शेखर की अध्यक्षता में गठित स्पेशल कमेटी के निर्देश पर काउंसिल के सचिव प्रशांत दुबे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। साथ ही उसकी प्रतियां चुनाव पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी, जस्टिस एचपी सिंह व अन्य संबंधितों को भेजी गई है। ध्यान रहे कि 2 दिसंबर को होने वाले मतदान पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवम्बर को रोक लगा दी थी। विगत 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उक्त रोक को हटाते हुए महाधिवक्ता की अध्यक्षता में गठित स्पेशल कमेटी को जल्द से जल्द चुनाव कराने कहा था। कमेटी में इन्दौर के अधिवक्ता विवेक शरण और ग्वालियर के राजीव शर्मा भी शामिल हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में स्पेशल कमेटी ने नाव की मतदान की नई तारीख तय की, जिसकी अधिसूचना गुरुवार की सुबह जारी कर दी गई।
 हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश आज से
मप्र हाईकोर्ट की तीनों खण्डपीठों में शीतकालीन अवकाश शुक्रवार 20 दिसंबर से शुरु हो जाएगा, जो 5 जनवरी तक चलेगा। 6 जनवरी से अदालतों में नियमित कामकाज शुरु होगा। इस अवकाश के दौरान सोमवार और गुरुवार को स्पेशल बैंच में अतिमहत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई होगी। अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में नए मुकदमों की फाइलिंग का काम जारी रहेगा।
 

Created On :   20 Dec 2019 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story