प्रदेश के 158 वकीलों को स्टेट बार ने दी आर्थिक सहायता

State Bar gave financial assistance to 158 lawyers of the state
प्रदेश के 158 वकीलों को स्टेट बार ने दी आर्थिक सहायता
प्रदेश के 158 वकीलों को स्टेट बार ने दी आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संकट से जूझ रहे राज्य की 14 अधिवक्ता संघों के 158 वकीलों को स्टेट बार काउंसिल ने 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। स्टेट बार और राज्य सरकार द्वारा बनाई गई विशेष पालिसी के तहत पहले चरण में कुल 7 लाख 90 हजार रुपए की राशि संबंधित अधिवक्ताओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है। काउंसिल के सचिव प्रशांत दुबे के अनुसार अधिवक्ता संघों द्वारा अनुशंसा के साथ भेजे जा रहे प्रकरणों के मद्देनजर यह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
 

Created On :   27 May 2020 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story