मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे कान्हा, पार्क का किया भ्रमण

State chief Shivraj Singh Chouhan has reached Kanha National Park on Friday
मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे कान्हा, पार्क का किया भ्रमण
मंडला मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे कान्हा, पार्क का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क,  मंडला। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को कान्हा नेशनल पार्क भ्रमण के लिए पहुंचे है। यहां मुख्यमंत्री ने सपरिवार मुक्की गेट बालाघाट से शाम को कान्हा की सफारी की है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दोहपर बिरवा हवाई पट्टी से सपरिवार मुक्की आगमन हुआ है। मुक्की गेट से ही सीएम शिवराज सिंह ने कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण करने के लिए गये है। इस दौरान फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह भी मौजूद रहे है। मुख्यमंत्री के आने के बाद सुरक्षा कारणों से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।  मुख्यमंत्री यहां मुककी में रात्रि विश्राम करेंगे।

Created On :   11 Jun 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story