महाराष्ट्र सरकार ने वैट घटाया, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

State government reduced VAT, petrol and diesel became cheaper
महाराष्ट्र सरकार ने वैट घटाया, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता
राहत की बात महाराष्ट्र सरकार ने वैट घटाया, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के बाद अब प्रदेश की महाविकास आघाड़ी ने पेट्रोल और डीजल पर वैट मूल्यवर्धित कर (वैट) को घटाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर 2 रुपए 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे वैट में कटौती कर दिया है। यह फैसला 22 मई को तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। वैट में कटौती करने के फैसले से सरकार की तिजोरी पर वार्षिक लगभग 2500 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। वैट कम करने से सरकार को प्रति महीने पेट्रोल बिक्री से  80 करोड़ रुपए डीजल बिक्री से 125 करोड़ रुपए का राजस्व कम मिलेगा। महाराष्ट्र में 16 जून 2020 से 4 नवंबर 2021 की अवधि में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 7 रुपए 69 पैसे और डीजल पर 15 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर टैक्स वसूल रही थी। मार्च और मई 2022 में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए और डीजल पर उत्पाद शुल्क 16 रुपए प्रति लीटर के अनुसार वृद्धि की थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी का बकाया भुगतान न करके महाराष्ट्र सरकार पर अन्याय कर रही थी। लेकिन कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की थी। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट को कम करने के फैसला लिया है। इसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं।

पटोले ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को और कम करना चाहिए। जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें 65 रुपए के लगभग हो जाए। इसके पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटा दिया था। जिसके बाद राज्य में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पेट्रोल और डीजल पर वैट को घटाने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि केंद्र सरकार का पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा था कि पहले कीमतें बढ़ाकर फिर उसको कम करना केवल एक दिखावा है। हालांकि अब राज्य सरकार ने अब पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम कर दिया है।

 

Created On :   23 May 2022 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story