- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- स्टेट जीएसटी का चार मोबाइल दुकानों...
स्टेट जीएसटी का चार मोबाइल दुकानों पर छापा
By - Bhaskar Hindi |16 Aug 2021 8:32 AM IST
करोड़ों के फर्जीवाड़ा की आशंका स्टेट जीएसटी का चार मोबाइल दुकानों पर छापा
डिजिटल डेस्क सिवनी । स्टेट जीएसटी की टीम ने सिवनी नगर की चार मोबाइल दुकानों पर सोमवार को छापामार कार्रवाई की है।टीम फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और दस्तावेज जुटा रही है ।विभाग के अनुसार टैक्स चोरी की सूचनाएं मिल रही थी । धारा 67 ए के तहत कार्रवाई की जा रही है । फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किसके यहां कितनी जीएसटी चोरी हुई है ।टीम ने बस स्टैंड स्थित नवल मोबाइल , मोहित मोबाइल,नगरपालिका के सामने स्थित नावेल्टी मोबाइल और भरोगंज स्थित नवल मोबाइल दुकान में दबिश दी है। ज्ञात हो कि बालाघाट में 20 करोड़ के फर्जीवाड़े के मामले में सिवनी की दो दुकानों का नाम सामने आया था ।जीएसटी की टीम जहां पर कार्रवाई कर रही है उसमें दो दुकाने भी शामिल हैं
Created On :   16 Aug 2021 2:02 PM IST
Tags
Next Story