महासभा का प्रदेश व्यापी बंद 21 मई को

State wide bandh of Mahasabha on May 21
महासभा का प्रदेश व्यापी बंद 21 मई को
पन्ना महासभा का प्रदेश व्यापी बंद 21 मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह लोधी और जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि ओबीसी आरक्षण को राजनैतिक दलों के द्वारा समाप्त करने की साजिश रची जा रही है और इसी साजिश के तहत सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय को गुमराह कर पहले आरक्षण जीरो कर दिया गया और फिर झूठी वाहवाही लूटने के लिए 14 प्रतिशत कर दिया गया जबकि पूर्व में ही 27 प्रतिशत  आरक्षण लागू था। इस प्रकार ओबीसी वर्ग को प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा गुमराह किया गया हैए जिसके विरोध में एक 21 मई 2022 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे महेंद्र भवन पन्ना में एकत्र होकर रैली के माध्यम से व्यापारिक प्रतिष्ठानो को बन्द करने की अपील के साथ जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा जायेगा। सभी ओबीसी एससी एसटी माइनॉरिटी भाई बहनों से आंदोलन में शामिल होकर बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।।

Created On :   20 May 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story