वायरल ऑडियो में शामिल लोगों के आज दर्ज होंगे बयान -आरटीओ ने शुरू की मामले की जांच, उडऩदस्ता प्रभारी को नोटिस जारी

Statement will be recorded today of people involved in viral audio -RTO starts investigation in case
 वायरल ऑडियो में शामिल लोगों के आज दर्ज होंगे बयान -आरटीओ ने शुरू की मामले की जांच, उडऩदस्ता प्रभारी को नोटिस जारी
 वायरल ऑडियो में शामिल लोगों के आज दर्ज होंगे बयान -आरटीओ ने शुरू की मामले की जांच, उडऩदस्ता प्रभारी को नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क शहडोल । परिवहन विभाग के उडऩदस्ता प्रभारी वीपी सिंह और ट्रक संचालकों के बीच लेनदेन को लेकर वायरल हुए ऑडियो मामले की जांच सोमवार को शुरू हो गई। जांच अधिकारी आरटीओ शहडोल आशुतोष भदौरिया ने जहां वीपी सिंह को नोटिस जारी किया है। वहीं दोनों ऑडियो में शामिल अन्य लोगों को बयान के लिए सूचना दे दी है। दोनों के बयान मंगलवार को दर्ज किए जाएंगे। 
    सोमवार को प्राप्त हुए आदेश में असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने 30 सितंबर तक जांच पूरी करने के निर्देश आरटीओ को दिए हैं। आटीओ आशुतोष भदौरिया ने बताया, वाहन स्वामी का पता चल गया है। उसकी गाडिय़ां कोयले का परिवहन करती हैं। वायरल ऑडियो में दोनों उसी कंपनी के मैनेजर हैं। एक कटनी का रहने वाला है, जो मप्र में गाडिय़ों का काम देखता है, जबकि दूसरा रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ में गाडिय़ों का काम देखता है। दोनों के बयान मंगलवार को दर्ज किए जाएंगे। 
तीन दिन पहले का है ऑडियो 
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वायरल हुए दोनों ऑडियो तीन दिन पुराने हैं। तीन दिन पहले शहडोल-अनूपपुर जिले की सीमा में बटुरा के पास संबंधित कंपनी की पांच-छह गाडिय़ां रोकी गई थीं, उसी दौरान का यह ऑडियो है। ऑडियो की सच्चाई के बारे में पड़ताल की जा रही है। जब तक मामले की जांच होगी फ्लाइंड स्क्वाड प्रभारी हेड कांस्टेबल वीपी सिंह को परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय अटैच कर दिया गया है।
 

Created On :   29 Sept 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story