राज्यव्यापी एफ.एम.डी. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 12 अक्टूबर। गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं को खुरपका-मुहँपका बीमारी से बचाने के लिये राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदेशव्यापी खुरपका- मुहँपका रोग टीकाकरण अभियान 12 अक्टूवर से प्रारम्भ किया गया हैं। यह जानकारी देते हुये पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया जी ने बताया कि इस रोग के कारण प्रदेश के पशु पालको को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार देश में एफ.एम.डी. से लगभग 20 हजार करोड़ रूपये की आर्थिक हानि होती है ओर दूध का उत्पादन लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। श्री कटारिया ने बताया कि इस रोग से बचाव हेतु सभी पशुपालकों को चाहिये कि वे अपने पशुआें के टैग जरूर लगवायें तथा दुधारू पशुओं को छः-छः माह के अन्तराल पर वर्ष में दो बार टीका अवश्य लगायें ताकि अभियान से आने वाले समय में एफ. एम. डी. रोग नियंत्रित कर धीरे-धीरे इस रोग का समूल रूप से उन्मूलन किया जा सके। पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के शासन सचिव, डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि एफ.एम.डी. टीकाकरण हेतु विगत 05 वर्षों से टीकाकरण कार्यक्रम सम्पादित किया जा रहा है परन्तु इस वर्ष से प्रारंभ किया जाने वाला टीकाकरण अत्यंत विशिष्ट है क्योकि इसके अन्तर्गत टीकाकरण किये जाने वाले प्रत्येक पशु के कान में 12 नम्बर का यूनिक आई.डी.-बार कोड़ युक्त टैग लगाया जावेगा तथा पशु-पशुपालक एवं टीकाकरण की समस्त सूचनाओं को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोडऱ् (एन.डी.डी.बी.) द्वारा विकसित किये गये सॉफ्टवेयर इनॉफपर (INFORMATION NETWORK FOR ANIMAL PRODUCTIVITY
Created On :   13 Oct 2020 3:24 PM IST