- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्टेशनरी की दुकान का बिल मोटर...
स्टेशनरी की दुकान का बिल मोटर स्टार्टर रिपेयरिंग फिटिंग का कार्य
डिजिटस डेस्क, पन्ना। जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में अनियमित्ताओं का बोलबाला है। ग्राम पंचायतों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत ग्राम पंचायतों में किये जाने वाले विकास कार्याे, निमार्ण कार्यो तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिये लाखों रूपये की राशि खातों में आती है परंतु फर्जी बिल बाउचरों के जरिये सरपंच-सचिव मिलकर मिलने वाली राशि के बड़े हिस्से का बंदरबाट कर रहे है। आरोप यह है कि पंचायतों में व्याप्त अनियमित्ताओं से जो सरपंच-सचिव हेरा-फेरी करते है उसका हिस्सा तकनीकी अधिकारियों के साथ बड़े अफसरों तक भी पहँुच रहा है। गुनोैर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत श्यामरडाडा में पंचायत द्वारा फर्जी बिल बाउचर लगाकर हजारों रूपये की हेराफेरी करने के आरोप लग रहे है। इसकी वजह पंचायत द्वारा जो बिल लगाकर राशि का भुगतान किया गया है वह बिल साफतौर संदिग्ध है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल से संबंधित व्यवस्था कार्य के लिये मोटर स्टार्टर, रिपेयरिंग, फिटिंग के साथ रस्सा, रोल, केबिल, ढक्कन, २ एचपी मोटर खरीदी आदि कार्य के लिये ३९ हजार १०० रूपये की राशि का बिल लक्ष्मीकांत स्टेशनरी के बिल दिनांक २५ मई २०२१ पर भुगतान किया गया है। पंचायत द्वारा नाली सफाई कार्य परिवहन आदि के नाम पर ३३ हजार रूपए तथा सेनेटाईजर एवं मास्क खरीदी के लिए लगाए गए दस हजार के बिल भी संदिग्ध है। आरोप लग रहे हैं कि नाली की सफाई और मास्क, सेनेटाईजर की खरीदी का कार्य हुए बगैर ही बिल लगा दिए गए हैं और राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। ग्राम पंचायत के रहनुमाओं पर आरोप लग रहे हैं कि निर्माण कार्यों में लगने वाली सामग्री के देयकों की जांच की जाये तो इसमें भी बडे पैमाने पर अनियमित्तायें हुईं हैं। फर्जी वेण्डरों से बिल लेकर सामग्री के भुगतान का खेल पंचायत में चल रहा है। बहरहाल पंचायत प्रबंधन पर जो आरोप लग रहे हैं उसकी निष्पक्ष जांच होने पर वस्तुस्थिति सामने आयेगी।
Created On :   14 March 2022 2:35 PM IST