- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टार बस की स्टीयरिंग अचानक हुई...
स्टार बस की स्टीयरिंग अचानक हुई लॉक, बसों के रख-रखाव पर खड़े हुए सवाल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बर्डी से यात्रियों को लेकर खापरखेड़ा के लिए निकली स्टार बस की स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गई। गनीमत है कि, बस यात्रियों को लेने के लिए एक स्टॉपेज पर रुकी थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरी ओर घटना ने बसों का रख-रखाव करने वाले विभाग की भी पोल खोलकर रख दी है।जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 3 बजे स्टार बस (एम.एच.-31-सी.ए.-6204) बर्डी से खापरखेड़ा के लिए निकली थी। जीरो माइल चौक पार करने के बाद चालक ने संविधान चौक से पहले पड़ने वाले स्टॉप पर यात्रियों के लिए बस रोकी। यात्री चढ़ने के बाद चालक ने जब बस आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गई। ऐसे में बस को वहीं रोका गया। काफी प्रयास के बाद भी लॉक नहीं खुलने पर बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों को उतार दिया गया।
Created On :   12 Dec 2021 6:08 PM IST