- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संभाग में दो कौओं की मौत से...
संभाग में दो कौओं की मौत से हड़कम्प, जाँच के लिए भोपाल भेजे गए सैम्पल, शहर के चिकन सेन्टरों में फैलने लगा सन्नाटा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बालाघाट में दो कौओं के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद पूरे संभाग में खलबली मच गई है। दोनों मृत कौओं के सैम्पल जाँच के लिए भोपाल स्थित लैब पहुँचाए गए हैं। प्रदेश में तेजी से बर्ड फ्लू का संक्रमण फैलने का असर शहर में बिकने वाले चिकन और अंडों की दुकानों में देखने मिल रहा है। बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। गौरतलब है कि इन्दौर, मंदसौर और आगर जिलों में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत कौओं के सैम्पल जाँच में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से तीनों जिलों में चिकन व अंडों की बिक्री के साथ दक्षिण भारत से आने वाले चिकन और चूजों के परिवहन पर भी रोक लगा दी गई। अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद लोगों ने कुछ दिनों के लिए खुद को चिकन और अंडों से दूर रखने का मन बनाया है।
एसीएस ने ली बैठक
उधर भोपाल से अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, साथ ही उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाकर सावधानी बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करने के निर्देश दिए।
पोल्ट्री फार्मों में की जाँच
पता चला है कि पशु चिकित्सा विभाग की कुछ टीमों ने बुधवार को शहर के उन पोल्ट्री फार्मों में जाकर जाँच की, जहाँ पर हाल ही में दक्षिण भारत से मुर्गियों और चूजों की सप्लाई आई है। टीम ने संचालकों को जरूरी निर्देश भी दिए।
जारी की गई एडवाइजरी
एसीएस द्वारा बैठक लिए जाने के बाद पशु चिकित्सा सेवाएँ के संयुक्त संचालक ने बुधवार की शाम को ही संभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी उप संचालक अपने जिले में कलेक्टर कार्यालय में मुर्गी पालकों की बैठक बुलाकर बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियाँ बरतने की जानकारियाँ दें। साथ ही चिकन व अंडे की दुकानों में विक्रेताओं को भी समझाइश दी जाए कि वे मास्क व सेनिटाइजर के अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करने कहा गया है कि वे साफ सुथरा और उबला हुआ चिकन ही खाएँ। इसी तरह प्रवासी पक्षियों, कमर्शियल पक्षियों व बैकयार्ड के रैंडम सैम्पल जाँच के लिए राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजे जाएँ।
जारी की गई एडवाइजरी
एसीएस द्वारा बैठक लिए जाने के बाद पशु चिकित्सा सेवाएँ के संयुक्त संचालक ने बुधवार की शाम को ही संभाग के सभी संबंधित अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी उप संचालक अपने जिले में कलेक्टर कार्यालय में मुर्गी पालकों की बैठक बुलाकर बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियाँ बरतने की जानकारियाँ दें। साथ ही चिकन व अंडे की दुकानों में विक्रेताओं को भी समझाइश दी जाए कि वे मास्क व सेनिटाइजर के अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करने कहा गया है कि वे साफ सुथरा और उबला हुआ चिकन ही खाएँ। इसी तरह प्रवासी पक्षियों, कमर्शियल पक्षियों व बैकयार्ड के रैंडम सैम्पल जाँच के लिए राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजे जाएँ।
Created On :   7 Jan 2021 2:33 PM IST