बरेला थाने के एसआई के कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कम्प, पूरा स्टाफ पहुँचा जाँच कराने

Stirring as soon as Barella police stations SI comes corona positive
बरेला थाने के एसआई के कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कम्प, पूरा स्टाफ पहुँचा जाँच कराने
बरेला थाने के एसआई के कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कम्प, पूरा स्टाफ पहुँचा जाँच कराने

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाने में एसआई के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही उसके सम्पर्क में आने वालों में हड़कम्प मच गया है। रविवार होने के बाद भी थाने का पूरा स्टाफ मय थाना प्रभारी के जाँच के लिए सुबह से पहुँच गया। कई घंटों के इंतजार के बाद मेडिकल टीम थाने पहुँची और फिर सबने कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल दिये। सैम्पल देने के बाद ही पुलिस कर्मियों ने राहत की साँस ली। कुल 20 पुलिस कर्मियों ने सैम्पल दिये हैं और उनकी रिपोर्ट तीन दिन में दिये जाने की बात कही गई है। एसआई करीब एक हफ्ते से बीमार था और डॉक्टर ने उसे क्वारंटीन रहने को कहा था, लेकिन उसे किसने ड्यूटी पर बुलाया यह भी सवाल उठ रहे हैं।  
इधर दूसरी तरफ उन क्षेत्रीय लोगों ने भी अब जाँच कराने की बात कही है जो कि कोरोना पॉजिटिव एसआई के सम्पर्क में आये थे। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बरेला थाने तक कोरोना पहुँच जायेगा। जिस एसआई को कोरोना का संक्रमण हुआ है वह जबलपुर गया था और वहाँ से लौटने के बाद ही उसकी तबियत खराब होने की बात कही जा रही है। उन लोगों में भी दहशत है जिनके यहाँ पुलिस कर्मी बैठता था या उनसे मिलता था।  बताया जाता है कि अभी एक और खेप की कोरोना जाँच  होगी और यह जाँच बाद मेें होने की बात कही जा रही है। 


 

Created On :   3 Aug 2020 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story