- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिया के नीचे था अवैध शराब का...
पुलिया के नीचे था अवैध शराब का स्टॉक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खमरिया क्षेत्र में नानक नगर रोड पर घेराबंदी की और पुलिया के नीचे स्टॉक करके रखी गयी साढ़े सात सौ पाव देशी शराब व 34 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। इसी तरह अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ कर शराब पकड़ी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अवैध शराब पकडऩे निकली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बापू नगर निवासी मोनू सोनकर अवैध शराब बेच रहा है। उसके द्वारा अपनी बाइक से नानक नगर रोड पर पुलिया के नीचे अवैध शराब का स्टॉक किया गया है। पुलिस मौके पर पहुँची तो मोनू बाइक लेकर खड़ा हुआ था और शराब की पेटियाँ पुलिया के नीचे डाल रहा था। पुलिस को देखते ही वह भाग निकला। पुलिस ने मौके से 4 पेटियों व दो बोरियों में रखी अवैध शराब कीमत 36 हजार रुपए को बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वही डूंडी पिपरिया नाला के पास मोनू यादव को पकड़कर उससे 7 लीटर शराब जब्त की गयी है। इसी तरह पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया में शुभम राय अपने घर के आँगन से शराब बेच रहा था। पुलिस ने उससे 150 पाव देशी शराब जब्त की है।
इसी प्रकार तिलवारा पुलिस ने सुरेश गोंड़ से 10 लीटर, सौरभ सेन से 10 पाव, चरगवाँ पुलिस ने जीवन मेहरा से 5 लीटर कच्ची शराब, ओमती पुलिस ने भरतीपुर में राजकुमार गोंड़ से 2 लीटर व पनागर पुलिस ने हल्के सिंह गोंड़ से 5 लीटर व ब्रजेश रजक से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त कर मामले दर्ज किये हैं।
Created On :   29 April 2020 2:49 PM IST