- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पथराव कर ऑटो में की तोडफ़ोड़,...
पथराव कर ऑटो में की तोडफ़ोड़, काउंटर पलटाया
डिजिटल डेस्कजबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित रिषी नगर करौंदा में आपसी रंजिश को लेकर बीती रात दो पक्षों में जमकर विवाद और पथराव हुआ। इस दौरान ऑटो में तोडफ़ोड़ व काउंटर पलटाए गए। रिषी नगर करौंदा निवासी रमेश जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आकाश कोल, बाबा ठाकुर तथा आकाश सेन का आपस में विवाद हो रहा था। िववाद की जानकारी उसने आकाश सेन की माँ को दी। इस बात को लेकर दीपक यादव उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, उसने गाली देने से मना किया तो छोटेलाल यादव तथा विकास यादव उससे लिपट गए तथा दीपक यादव ने डंडे से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। वहीं दूसरे पक्ष से आशाराम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बलमा जाट ने उसके लड़के दीपक को पकड़ लिया एवं राम जाट ने तलावार से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी।
बीमारी की हालत में वृद्धा की मौत- लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध सुंदर बाई महिला की बीमारी की हालत में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
पिस्टल लेकर घूम रहे थे चाचा-भतीजा- कोतवाली पुलिस ने चेरीताल के पास मुखबिर की सूचना पर बुलेट पर सवार चाचा राजा पांडे, भतीजा दरोगा पांडे को पकड़ा और पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं।
Created On :   21 April 2020 2:30 PM IST