- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करो...
सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करो नही तो सत्यापन नही करूँगा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलखुरा निवासी रामचंद्र दुबे पिता शारदा प्रसाद दुबे ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र देते हुये बतलाया कि उनके बिलखुरा के खेत में सत्र 2021-22 में मेढ बंधान का कार्य मजदूरों से करवाया गया था जो कि अभी अधूरा पड़ा है एवं जो काम हुआ था उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया है। आवेदक द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई गई थी तो रोजगार सहायक एवं उपयंत्री संजीव कुमार जैन द्वारा सम्पर्क कर बोला गया कि सीएम हेल्प लाइन से शिकायत कटवा दो आपका भुगतान जल्द करा दिया जायेगा। जब दो माह व्यतीत हो गये तथा भुगातन नहीं हुआ तो रामचंद्र दुबे द्वारा ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो से सम्र्पक किया गया कि तो उनके द्वारा कहा गया कि 05 हजार रूपये का भुगतान करवा दिया गया है जबकि वह बलवीर यादव का किया गया है तथा उससे इस काम से कोई लेना-देना नही है। आवेदक श्री दुबे ने बतलाया कि उनके द्वारा पुन: सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसका क्रमांक 16471506 है तब उपयंत्री द्वारा दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर बोला गया है कि यदि शिकायत बंद नही कराई तो हम मेढ बंधान का सत्यापन नही करेगें और कार्य को निरस्त कर दिया जायेगा। उसके बाद जो करना जहां सुनाना है सुना लेना। शिकायतकर्ता का कहना है कि अब भुगतान होने के बाद ही शिकायत बंद होगी क्योकि उसके पास आये दिन मजदूर अपनी मजदूरी मांगने आते है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उपंयत्री और रोजगार सहायक की मिली भगत से शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुये फर्जी पंचनामा पेश किया गया है। निष्पक्ष जांच करवाकर भुगतान करवाये जाने एवं अधूरे कार्य को पूरा करवाये जाने की मांग की है।
संजीव जैन (उपयंत्री जनपद पंचायत,पन्ना) इनका कहना है कि तकनीकी स्वीकृति व प्रशासानिक स्वीकृति हो गई थी इसकी जानकारी जैसे ही हितग्राही को लगी तो उसके द्वारा मशीन द्वारा कार्य कर लिया गया जब मैं ले-आउट के लिये मौके पर पहँचा तो काम मशीन से हुआ पाया गया। इस कारण से तकनीकी स्वीकृति निरस्त कर दी गई। आवेदन पत्र के माध्यम से जो आरोप लगाये गये है वह पूर्णत: निराधार व असत्य है।
Created On :   5 May 2022 6:36 PM IST