सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए पुरुषों का घर से बाहर ही रहना बेहतर

Strange advice of the Home Minister - it is better for men to stay out of the house for a happy married life
सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए पुरुषों का घर से बाहर ही रहना बेहतर
गृह मंत्री की अजब सलाह सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए पुरुषों का घर से बाहर ही रहना बेहतर

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए अजब सलाह दी है। उन्होंने पारिवारिक कलह से बचने के लिए पुरुषों को घर से बाहर रहने की नसीहत दी है। रविवार को पुणे के आंबेगाव के बी डी काले महाविद्याय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पुरुष जितना घर से बाहर रहते हैं उतना अच्छा होता है। यह बात मैं अनुमान के आधार पर नहीं बल्कि गृह विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं। कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन के समय साल भर तक जब पूरा परिवार घर में रहता था तो काफी झगड़े बढ़ गए थे। विदेश में तो तलाक के मामले में वृद्धि हो गई थी। वलसे-पाटील ने कहा कि पति और पत्नि को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दंपति को मिलकर अपना दाम्पत्य जीवन सुखी बनाना चाहिए।

Created On :   23 May 2022 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story