कमिश्नर ने चार माह में दो बार दिए सख्त निर्देश खस्ताहाल सडक़ों की हालत फिर भी जस की तस

Strict instructions given twice, the condition of the roads still remains as it is
कमिश्नर ने चार माह में दो बार दिए सख्त निर्देश खस्ताहाल सडक़ों की हालत फिर भी जस की तस
शहडोल कमिश्नर ने चार माह में दो बार दिए सख्त निर्देश खस्ताहाल सडक़ों की हालत फिर भी जस की तस

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की मुख्य सडक़ों से लेकर नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे सहित संभाग में प्रमुख सडक़ों की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए मरम्मत को लेकर कमिश्नर राजीव शर्मा ने चार माह में दो बार निर्देश दिए। मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन विभाग (एमपीआरडीसी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरइएस) विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए समय रहते सडक़ मरम्मत करने कहा। इधर, कमिश्नर के निर्देश के चार माह बाद भी सडक़ों की स्थिति नहीं सुधरी। आवागमन में वाहन चालकों की दिक्कतें कम नहीं हुई।

कमिश्नर ने कब-कब दिए निर्देश

> 23 मई को खराब सडक़ों को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए कमिश्नर ने शहडोल-उमरिया नेशनल हाइवे की एक्जिस्टिंग सडक़ को सुधारने कहा। 
> 12 सितंबर के निर्देश में खराब सडक़ों के सुधार के साथ ही संभागीय मुख्यालय प्रवेश मार्ग गोरतरा पेट्रोल पंप के समीप सात दिन में सडक़ सुधारने की बात कही।

संभाग में आवागमन के लिए जरुरी सडक़ों की यह है स्थिति

> एमपीआरडीसी के अधीन संभागीय मुख्यालय शहडोल प्रवेश मार्ग पर गोरतरा पेट्रोल पंप की बात हो या फिर आकाशवाणी के सामने। खराब सडक़ के कारण वाहन चालकों को हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक धूल से परेशान। 
> बुढ़ार चौक से न्यू बसस्टैंड पहुंच मार्ग के मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है। नागरिकों के लगातार मांग के बाद भी सडक़ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। 
> शहडोल से उमरिया नेशनल हाइवे में कई स्थान पर उबड़-खाबड़ मार्ग के कारण दुर्घनाएं हो रही है। घुनघुटी और पाली के बीच वाहन चलाना मुश्किल हो जा रहा है।

Created On :   8 Oct 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story