कई क्षेत्रों में सख्ती, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, अब तक दो हजार मामले दर्ज

Strictness in many areas, silence on roads, so far two thousand cases registered
कई क्षेत्रों में सख्ती, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, अब तक दो हजार मामले दर्ज
कई क्षेत्रों में सख्ती, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, अब तक दो हजार मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिले में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। पिछले दिनों तक शहर के कुछ स्थानों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे और बेवजह सड़क पर घूमने निकल रहे थे, इनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह आँकड़ा दो हजार के पार हो गया है। वहीं कोरोना के नए केस सामने आने के बाद केंटोनमेंट क्षेत्र बढ़ा दिया गया है और अब सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आने लगा है। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के शुरूआती दौर में कोतवाली व गोहलपुर थाना क्षेत्र में कोरोना पीडि़त मिले थे, जिसके बाद इन क्षेत्रों में लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही थी। वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा  जा रहा था, इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे थे और दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो रही थी। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती लागू की गयी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी। जिसके परिणाम स्वरूप अब तक दो हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर वाहनों आदि की जब्ती बनाकर धारा 188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बच्चों को लेकर घूमने निकले - लॉकडाउन के दौरान संजीवनी नगर क्षेत्र में एक स्वास्थ्य कर्मी बिना नंबर की एक्टिवा लेकर बिना मास्क लगाए अपने तीन बच्चोंं को लेकर घूमने निकला था। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद संजीवनी नगर थाने में किसी प्रवीन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
आसपास के जिलोंं से आने वालों पर नजर - जानकारों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जिले के प्रवेश सीमाओं पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है। जिसके तहत सभी प्रवेश मार्गों पर स्थायी पाइंट लगाकर शहर में आने-जाने वाले हर वाहन की जाँच की जा रही है और उन वाहनों में कितने व्यक्ति सवार हैं इसकी जानकारी एकत्र की जा रही 
 

Created On :   28 April 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story