- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने...
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने वाले सवा 6 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई से हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना से जंग के चलते अब पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक सवा 6 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 6 लाख 60 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्रवाई होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया है। जो लोग दुपहिया वाहन पर डबल सवारी जा रहे हैं उनको सबसे पहले पकड़ा जा रहा है। इसके अलावा कार में भी बिना वजह घूमने वालों की धरपकड़ की जा रही है। दुपहिया वालों पर कार्रवाई के कारण अब थानों में जब्त वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। इनमें झूठ बोलकर सड़कों पर घूमने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इसी तरह से लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाने वालों का स्कोर अब बढ़कर 2120 से ऊपर पहुँच गया है। हनुमानताल में पुलिस कर्मियों के लिए केंटीन की भी व्यवस्था की गई है। केंटीन का निरीक्षण अधिकारियों ने भी किया।
कार में निकले घूमने
बरगी में दुर्गा नगर मेन रोड पर कार में घूम रहे चार लोगों पर बरगी पुलिस ने चैकिंग के बाद कार्रवाई करते हुए कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 2214 को जब्त कर लिया। जिन लोगों को पकड़ा गया उनमें चुंगी चौकी गढ़ा निवासी संजय झारिया, सिलुआ बरेला निवासी कपिल दुबे, कटिया घाट निवासी रंजीत शिवहरे, गोराबाजार निवासी सुभाष द्विवेदी शामिल हैं।
रात में भी खोल रखी थी दुकान
शिव नगर में एक किराना दुकानदार ब्रजेश अग्रवाल को पुलिस ने पकड़ा है जो रात 8 बजे भी दुकान खोलकर सामान बेच रहा था। इसी तरह से पाटन में स्माइल खान को फल की दुकान लगाए तथा चौधरी मोहल्ले में राजेन्द्र राठौर को सुपारी की दुकान खोलने पर पकड़ा गया। रांझी व्हीकल मोड़ पर सतीश चौरसिया को गुटखा बेचते पकड़ा गया और उसके पास से थैले में गुटखे के पाउच भी बरामद किये गए हैं। इन सब के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
आईजी-डीआईजी ने पुलिस कर्मियों से पूछी परेशानियाँ
आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हनुमानताल, कोतवाली एवं ओमती थाना क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस कर्मियों से उनकी परेशानियाँ जानने की कोशिश कीं। उन्होंने कहा कि उन्हें रेस्ट मिल रहा है कि नहीं तथा उनकी नींद पूरी हो पा रही है कि नहीं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बाल्टी, मग्गा और साबुन का भी वितरण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने को भी कहा गया।
Created On :   9 May 2020 3:22 PM IST