कोचिंग टीचर के साथ छात्र ने किया दुराचार - महिला थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट, आरोपी छात्र की तलाश जारी 

Student misbehaves with coaching teacher - report lodged in women police station
कोचिंग टीचर के साथ छात्र ने किया दुराचार - महिला थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट, आरोपी छात्र की तलाश जारी 
कोचिंग टीचर के साथ छात्र ने किया दुराचार - महिला थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट, आरोपी छात्र की तलाश जारी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महिला थाने पहुँची एक पीडि़त महिला ने िशकायत दर्ज कराई थी कि वह कोचिंग पढ़ाती है। उसकी कोचिंग में आने वाले एक छात्र ने जबरन उसके साथ दुराचार कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपी छात्र करीब 6 माह तक महिला का दैहिक शोषण करता रहा। छात्र की हरकतों से तंग आकर टीचर ने थाने में शिकायत दी थी जिस पर जाँच के बाद मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची महिला द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि कुछ समय पहले पति का इंतकाल होने पर वह  छिंदवाड़ा से जबलपुर आई थी और गोहलपुर क्षेत्र में रहकर कोचिंग पढ़ाने का काम करती है। उसके घर पर कोचिंग पढऩे के लिए आजाद नगर निवासी हामिद अंसारी भी आता था। विगत 25 अक्टूबर को वह घर पर अकेली थी उसी समय हामिद पहुँचा और धमकाते हुए टीचर के साथ दुराचार किया। उसके बाद 3 मार्च तक वह इस तरह महिला का दैहिक शोषण कर रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देता था। महिला की शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
 

Created On :   1 April 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story