- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीकॉम. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के...
बीकॉम. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन गड़बड़ी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी विवि में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर के अंग्रेजी, मराठी, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, पाली, प्राकृत, गुजराती के साथ ही वोकेशनल सब्जेक्ट में कम्प्यूूटर एप्लिकेशन, प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ इंश्योरेंस, एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं। परीक्षा का समय सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक था। बीकॉम थर्ड सेमेस्टर के हिन्दी के पेपर में नए कोर्स के बदले पुराने कोर्स का पेपर ही अपलोड कर दिए गए, जिससे विद्यार्थी परेशान रहे। नाम न लिखने की शर्त पर कुछ विद्यार्थियों ने परेशानी साझा की।
पेपर देख छूटे पसीने
एक छात्रा ने बताया कि लॉगिन करने पर अलग ही पेपर सामने था। हेल्पलाइन पर रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो सभी ने कॉलेज के ग्रुप में मैसेज किया और प्राध्यापकों के सामने समस्या रखी। प्राध्यापकों ने विवि में कॉल किया। लगभग 1 घंटे बाद लॉगआउट कर दिया। थोड़ी देर बाद मैसेज आया कि नए कोर्स का पेपर अपलोड हो गया है। उसके बाद लॉगिन ही नहीं हुआ।
बार-बार लॉगआउट
एक छात्र ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर का हिन्दी का पेपर सिलेबस से मैच ही नहीं हो रहा था। हेल्प लाइन सेंटर से जानकारी मिली कि थोड़ी ही देर में नए कोर्स का पेपर अपलोड हो जाएगा। इस बीच कई बार सिस्टम लॉगआउट हो रहा था। लगभग डेढ़ बजे नए कोर्स का पेपर अपलोड हुआ, लेकिन परीक्षा का समय 11.30 से 2.30 बजे तक ही था। एक घंटे में पेपर हल कर पाना संभव नहीं रहा।
समय बढ़ाने की जानकारी मिली
एक अन्य छात्रा ने बताया कि नए कोर्स का पेपर लगभग डेढ़ बजे अपलोड किया गया। जब हमें पेपर समझ नहीं आया, तो हमने ग्रुप में मैसेज किया। टीचर्स ने इसकी शिकायत विवि में की, तो वहां से जानकारी मिली कि नए कोर्स का पेपर अपलोड हो गया है। मैं लगातार टीचर के संपर्क में थी, इसलिए जानकारी मिली कि पेपर खत्म होने का समय दोपहर 2.30 बजे से बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने कहा
विद्यार्थियों के मैसेज आने शुरू हुए, तो हमने तुरंत विवि के हेल्पलाइन सेंटर में इसकी जानकारी दी। वहां से पता चला कि गलती से पुराने कोर्स का पेपर अपलोड कर दिया गया है। लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद नए कोर्स का पेपर अपलोड किया गया। ऐसे में कई विद्यार्थी लॉगआउट कर चुके थे,वे विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। जो विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए फिर से परीक्षा की तिथि दी जानी चाहिए, ताकि वे दोबारा परीक्षा देकर अपना सेमेस्टर क्लीयर कर सकें।
नए और पुराने दोनों कोर्स का पेपर अपलोड किया
डॉ. प्रफुल्ल साबले,परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक ओल्ड और न्यू दोनों कोर्स का पेपर अपलोड किया गया था। जिन विद्यार्थियों ने आेल्ड कोर्स सिलेक्ट किया था, उन्हें ओल्ड कोर्स का पेपर मिला। जिन्होंने न्यू कोर्स का सिलेक्ट किया, उन्हें न्यू कोर्स का पेपर मिला। विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प सेंटर भी बना है। कुछ परीक्षाएं ऐसी हैं, जिसमें ओल्ड और न्यू कोर्स दोनों हैं। विद्यार्थियो को ओल्ड और न्यू कोर्स देखकर चयन करना था। विभिन्न परीक्षाओं के 21 पेपर शुरू हैं। विद्यार्थियों को करेक्शन का ऑप्शन भी दिया जाता है। विद्यार्थी हेल्प सेंटर में कॉल करके पेपर बदल सकते थे।
Created On :   4 Jan 2022 4:57 PM IST