महाराष्ट्र में फंसे छात्रों-मजदूरों को मुफ्त मिले एसटी बसों की सुविधा - मुनगंटीवार

Students and laborers Should get free ST buses facility in Maharashtra - Mungantiwar
महाराष्ट्र में फंसे छात्रों-मजदूरों को मुफ्त मिले एसटी बसों की सुविधा - मुनगंटीवार
महाराष्ट्र में फंसे छात्रों-मजदूरों को मुफ्त मिले एसटी बसों की सुविधा - मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे विद्यार्थियों और मजदूरों को उनके मूल गांव में भेजने के लिए मुफ्त में एसटी बसें उपलब्ध कराने की मांग की है। मुनगंटीवार ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आशीष कुमार सिंह से इस संबंध में फोन पर बातचीत की है। मंगलवार को मुनगंटीवार ने बताया कि मंत्री परब और सचिव सिंह ने इस बारे में सकारात्‍मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य के कई जिलों में विद्यार्थी और मजदूर फंसे हैं उन्हें अपने गांव में भेजने के लिए एसटी महामंडल के माध्यम से राज्य के लिए फैसला लेने की आवश्यकता है। मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों और मजदूरों को उनके गांव में भेजने के लिए एसटी बस के माध्यम से मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी जाए। राज्य सरकार किराए के खर्च का 85 प्रतिशत और जिला योजना समिति 15 प्रतिशत भार वहन करे। मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर जिले के कई छात्र पुणे में फंसे हुए हैं। इन छात्रों के लिए पुणे से चंद्रपुर तक के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने की मांग सरकार से की गई है। 

राज्य के मूल निवासियों के साथ अन्याय- शेलार 

वहीं पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि राज्य से प्रवासी मजदूरों को उनके मूल गांव में भेजा जा रहा है लेकिन मुंबई और पुणे जैसे शहरों में नौकरी के लिए आए महाराष्ट्र के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। शेलार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुंबई, ठाणे और नई मुंबई में फंसे विदर्भ, कोंकण, मराठवाड़ा, खानदेश और पश्चिम महाराष्ट्र के श्रमिकों और नौकरीपेशा लोगों को मूल गांव में मुफ्त में भेजने के लिए व्यवस्था की जाएं। 

मजदूरों को किराए के बजाय भोजन उपलब्ध कराएं कांग्रेस-आठवले

आरपीआई अध्यक्ष तथा केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस से मजदूरों के ट्रेन किराए खर्च का वहन करने के बजाय उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है। आठवले ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए के 15 प्रतिशत खर्च का वहन करने के लिए कहा है। इसलिए कांग्रेस प्रवासी मजदूरों के लिए यात्रा खर्च करने की बजाय मजदूरों को भोजन देने के लिए व्यवस्था करें। 
 

Created On :   5 May 2020 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story