अजयगढ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल सचिव के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Students of Ajaygarh College submitted a memorandum to the SDM in the name of the total secretary
अजयगढ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल सचिव के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पन्ना अजयगढ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल सचिव के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। अजयगढ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महाराजा छत्रशाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि पिछले सालों में कोरोना के प्रकोप के कारण से छात्र-छात्राओं की कक्षाएं नही लगाई गई जिससे उनके पेपर ओपन बुक पद्धति से हुए परंतु इस वर्ष सीधे पेपर कराए जा रहे है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पर रहा है। छात्रों के द्वारा इस वर्ष पुन: ऑनलाइन या ओपन बुक पद्धति से पेपर कराने की माँग की गई साथ बताया गया कि तीन माह पूर्व छात्रो को स्टेशनरी एवं बुक वितरण के लिए आवेदन दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक उसमें कोई कार्यवाही नही की गई। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है छात्रों की पढाई में गंभीर क्षति पहुँची है। हमें दो दिवस में स्टेशनरी व बुक प्रदान की जावे साथ ही समस्त शिक्षकों की बैठक कर उन्हें समझाइश दी जावे जिससे उनके व्यवहार में बदलाव हो सके। क्योंकि उनका व्यवहार छात्रो के प्रति घृणित मानसिकता का रहता है। छात्रों ने मांग की यदि उक्त मांगो का दो दिवस में निराकरण नही होता तो छात्र यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिये विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन व शासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में देने वालो में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आकाश जाटव, राजेश अहिरवार, राजाबाबू अहिरवार, सपना अहिरवार, प्रज्ञा साहू, निदा इंतिसा, रीता, कविता, आरती, पुनीत कोरी, रोहित, अरविंद, दिनेश, सोनू, शिवम पटेल, राकेश शुक्ला, बृजेश कुशवाहा के साथ बडी संख्या में छात्र- छात्राएं सम्मलित रहे। 

Created On :   29 March 2022 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story