जल संचय के लिये रासेयो के छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान

Students of Rasayo did Shramdaan for water conservation
जल संचय के लिये रासेयो के छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान
पन्ना जल संचय के लिये रासेयो के छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान

डिजिटल  डेस्क, पन्ना। लक्ष्मीपुर के मानसवट में छत्रसाल कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे शिविर में जल संचय के उद्देश्य को लेकर सोख्ता गढ्ढों का निमार्ण करने के लिये श्रमदान किया गया। शिविर के चौथे दिन बोैद्धिक सत्र में टीआई कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी शामिल हुये जिन्होने छात्र-छात्राओं को अपराध और उसके नियंत्रण में पुलिस की भूमिका एवं कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारियां साझा की गई तथा विद्यार्थियों के शंका एवं सवालों का समाधान किया  गया है। केम्प में छात्र शिवम कुमार एवं अजय अहिरवार ने अपने अनुभव को साझा किया गया। इस दौरान एनएसएस इकाई कार्यक्रम प्रभारी गण ,मनोज शुक्ला,डी.पी. कुशवाहा, कविता परवंदा,समीक्षा सिसोदिया एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।  

Created On :   25 March 2022 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story