स्टूडेन्ट्स ने अपनी कल्पनाशक्ति को साकार कर पेश किए विभिन्न मॉडल्स

Students presented various models by realizing their imagination
 स्टूडेन्ट्स ने अपनी कल्पनाशक्ति को साकार कर पेश किए विभिन्न मॉडल्स
 स्टूडेन्ट्स ने अपनी कल्पनाशक्ति को साकार कर पेश किए विभिन्न मॉडल्स

डिजिटल डेस्क ,नागपुर । इको फ्रेंडली फ्रिज का मॉडल आगंतुकों के आकर्षण का केन्द्र रहा ,तो दूसरी ओर रेल दुर्घटना से बचने के लिए बनाए गये माॅडल की जानकारी लेने में सभी व्यस्त नजर आए। हाइब्रिड ट्रैक्टर से खेती के गुर व पानी का रियूज कैसे करना यह भी बताया गया। अवसर था बाल वैज्ञानिक महोत्सव  का। खासदार सांस्कृतिक महोत्सव, माय साइंस लैब तथा स्त्री शिक्षण प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बाल वैज्ञानिक महोत्सव का उद्घाटन महिला महाविद्यालय नंदनवन में किया गया।

इस दौरान श्री शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष रवींद्र फडणवीस, माय लैब के धनजंय बालपांडे, मंगेश लेपसे तथा सामवेद इंटरनेशनल स्कूल के संचालक मुकुंद  पात्रीकर मुख्य रूप से मौजूद थे। बाल वैज्ञानिक मेले में 100 से अधिक मॉडल्स की प्रस्तुति की गई। शिक्षकों का कहना था कि स्टूडेन्ट्स ने अपनी कल्पनाशक्ति को साकार कर विज्ञान के विभिन्न मॉडल्स पेश किए।  बच्चों को हर वक्त बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि आपके विज्ञान के प्रति सोच में एक नवीनीकरण की उत्पति हो सके। विज्ञान मॉडल के साथ नई वैज्ञानिक तकनीक संबंधी विस्तार के साथ जानकारी दी गई। इस अवसर पर साइंस क्विज और ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया।

वेस्ट से बनाए बेस्ट मॉडल
इको फ्रेंडली फ्रिज का मॉडल बनाने वाली भवन्स आष्टी की कक्षा सातवीं की छात्रा संचारी बैनर्जी और ओविया जवादे ने बताया कि इको फ्रेंडली फ्रिज की कॉस्ट मात्र 600 रूपए है। इस फ्रिज के उपयोग से बिजली की बचत होने के साथ ही ठंडा पानी भी मिलेगा। मॉडल को बनाने के लिए कई सारी वेस्ट चीजों का इस्तेमाल किया गया है। वेस्ट से बेस्ट चीजें बनाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इससे इलेक्ट्रिसिटी सेव होगी। गर्मी के दिनो में इलेक्टिसिटी कंम्जंक्शन बढ़ जाता है ऐसे में इको फ्रेंडली फ्रिज काम कारगार साबित होगा। विज्ञान मेले के दौरान विद्यार्थियों की तरफ से आग बुझाने का यंत्र, धरती की स्थिति, समुद्र तल, जल और थल के बारे में अलग-अलग तरह के मॉडल बनाए गए और प्रतिभागी विद्यार्थियों को और भी बढ़िया काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न नियमों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।

इनोवेटिंग फ्यूल सेविंग  सिस्टम
कक्षा छठवीं के छात्र अराध्य सिंह और कक्षा सातवी के छात्र शुब्रतो मोहंतो ने इनोवेटिंग फ्यूल सेविंग सिस्टम बनाया है। जिसमें उन्होने एलपीजी सेव करना,पानी गर्म करना,खाना बनाना और बिजली बनाना बताया। एक ही मॉडल से कई तरह के काम आसानी से किए जा सकते है। तेजिस्विनी विद्या मंदिर के कक्षा पांचवी के छात्र आदिनाथ शास्त्री ने स्मार्ट होम बाय रियूजिंग वॉटर स्मार्टली मॉडल बनाया। जिसमें उन्होने बताया कि प्रतिदिन हर घर में सब्जी,अनाज धाेने और नहाने में बहुत सारा पानी वेस्ट होता है इस मॉडल की सहायता से पानी को रियूज किया जा सकता है और पानी को वेस्ट होने से बचाया जा सकता है। विज्ञान मेले के अवसर पर तकनीक संंबंधी विस्तार के साथ जानकारी भी दी गई। विज्ञान मेले के आयोजन से स्टूडेंट्स की कल्पना को अवसर मिलता है और उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है।

Created On :   23 Jan 2020 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story