- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छात्र-छात्राओं द्वारा तख्तियां लेकर...
छात्र-छात्राओं द्वारा तख्तियां लेकर की गयी नगरवासियों से तंबाकू का सेवन छोडने की अपील
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देशभर में 31 मई अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को संज्ञान में लेकर विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 22 के मोहल्लों में विधार्थियों द्वारा भ्रमण कर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सचेत कर नशा से सदैव मुक्त रहने की प्रेरणा दी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तख्तियाँ लेकर समाज में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए बताया गया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होती हैँ। स्थानीय लोगो से अपील की गयी की आपका जीवन अमूल्य है और इसे तंबाकू जैसे जहरीले पदार्थ का आदि न बनाये। इसके सेवन से व्यक्ति अंतत: केवल मृत्यु के मुँह में ही जाता है। बताया गया कि आपके परिवार और आपके लोगों को आपकी अत्यन्त आवश्यतका है और इसीलिए तंबाकू का सेवन आज ही छोडे और इसी तरह छात्र-छात्राओं द्वारा समाज को जागरूक करने का प्रयाश किया गया। उक्त अभियान में खुशबू खातून, श्रद्धा कुशवाहा, फरहीन बानो, पलक जाटव, सुशीला कौंदर, श्रुति कुशवाहा, मोनिका सोनकर, प्रियंका कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा, अनिल कौंदर, अजय कौंदर, उपेन्द्र कंौदर, दिनेश कुमार कौंदर सहित अन्य विधार्थियो की उपस्थिति रही।
Created On :   1 Jun 2022 3:30 PM IST