मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की लेट लतीफी से परेशान स्टूडेंट्स

Students upset due to late latifi of MP Medical Science University
मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की लेट लतीफी से परेशान स्टूडेंट्स
अब तक नहीं दिया एमएमएलटी का रिजल्ट मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की लेट लतीफी से परेशान स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने मास्टर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (एमएमएलटी) 2018 बैच के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किए हैं, जबकि परीक्षा जनवरी 2022 में हो चुकी है। परीक्षा हुए 14 माह से ज्यादा बीतने के बाद अब रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के सब्र का बाँध टूट रहा है। नतीजतन स्टूडेंट्स अपनी पीड़ा शिकायत के माध्यम से मुख्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा विभाग तक पहुँचा रहे हैं।

स्टूडेंट्स कहना है कि बार-बार रिजल्ट को लेकर जानकारी माँगने पर विवि से केवल आश्वासन ही मिला है। पीड़ित स्टूडेंट्स ने बताया कि  उनके जूनियर 2019 बैच का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जबकि 2019 की परीक्षाएँ अप्रैल 2022 में हुई थीं।  पीड़ित स्टूडेंट्स ने बताया कि एमएमएलटी का पाठ्यक्रम 2 वर्ष का है। रिजल्ट न मिलने से  2 साल का कोर्स अब 5 साल का होने को है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्टूडेंट्स  का भविष्य खराब हो रहा है। 

कुछ कारणों से विलंब हुआ है। कॉपियाँ चैक की जा रही हैं। संभवत: अगले हफ्ते तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। 
-डॉ. सचिन कुचया, परीक्षा नियंत्रक, एमपीएमएसयू
 
 

Created On :   14 April 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story