अधिकारी की फटकार के बाद बीमार प्रधान आरक्षक की मौत से हड़कंप

Stunned by the death of the sick head constable after the officers rebuke
अधिकारी की फटकार के बाद बीमार प्रधान आरक्षक की मौत से हड़कंप
अधिकारी की फटकार के बाद बीमार प्रधान आरक्षक की मौत से हड़कंप


डिजिटल डेस्क शहडोल। ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक यूनिज मिंज की उपचार के दौरान रायपुर छग के निजी चिकित्सालय में शुक्रवार की रात मौत हो गई। परिजनों ने इसके लिए रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्शकोले पर दोषारोपण करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर की मांग की है। शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस मैथ्यू को दी गई है। कोतवाली सहित तमाम आला अधिकारियों को दिए लिखित शिकायत में परिजनों का आरोप है कि आरआई मर्शकोले की फटकार के बाद 7 मई को   हालत बिगड़ी थी। मृतक के पुत्र आलोक मिंज की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार 7 मई की शाम पिताजी ड्यूटी कर घर पहुंचे थे। रात 9.30 उनके मोबाइल पर रक्षित निरीक्षक का फोन आया। वे शासकीय वाहन में डीजल डलवाने का वीडियो न बनाने का सबब पूछा। मिंज ने बताया कि उसके पास बटन वाला छोटा मोबाइल है, जिसमें वीडियो बनाना संभव नहीं। डीजल भरवाने की जानकारी पुलिस लाईन में पदस्थ कर्मचारी को दे दी थी। लेकिन रक्षित निरीक्षक इस बात पर भड़क उठे और पिता को काफी देर तक फोन पर ही डांटते रहे। पिताजी इन बातों से विचलित हो गये और थोड़ी ही देर में मानसिक रूप से परेशान होकर गिर पड़े। जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां बताया गया कि इन्हें अत्यधिक मानसिक दवाब के कारण दिमाग की नस फट गई है। ब्रेन हैमरेज की पुष्टि के बाद रायपुर ले जाया गया। शिकायत में यह भी आरोप हैं कि कुछ पुलिस अधिकारी घर आए और शव का पीएम न कराने का दवाब बनाया।
इनका कहना है
शिकायत की जांच मेरे द्वारा की जा रही है। दोनों पक्षों का बयान लिया जाएगा, जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
प्रतिमा एस मैथ्यू
एएसपी (जांचकर्ता अधिकारी)

Created On :   17 May 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story