- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुभाष देसाई बोले - नवापुर में...
सुभाष देसाई बोले - नवापुर में पॉलीफिल्म कंपनी 500 करोड़ के निवेश के लिए तैयार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आदिवासी बहुल नंदूरबार जिले के नवापुर तहसील में वस्त्रोद्योग उद्यान स्थापित किया जाएगा। नवापुर में पॉलीफिल्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लगभग 500 करोड़ रुपए के निवेश के लिए तैयारी दिखाई है। इससे लगभग दो हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। बुधवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि वस्त्रोद्योग उद्यान के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) ने तैयारी पूरी कर ली है। नंदूरबार में निवेश के लिए आने वाली कंपनियों को एमआईडीसी की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। देसाई ने कहा कि नंदूरबार के नवापुर से गुजरात का सूरत शहर कुछ ही घंटों की दूरी पर है। इसलिए सूरत के कई उद्योग अपने विस्तार के लिए नवापुर में निवेश को लेकर इच्छुक नजर आ रहे हैं।
ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए एमआईडीसी देगी भूखंड
देसाई ने कहा कि बिजली पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के चार्जिंग स्टेशन के लिए एमआईडीसी की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर सस्ते दर पर भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा। देसाई ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन के लिए मुख्य सड़कों के किनारे की एमआईडीसी की जमीन मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ईवी नीति को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। राज्य में साल 2030 तक अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल का लक्ष्य है।
डोंबिवली से 156 रासायनिक कारखाने हटेंगे
इस बीच देसाई ने कहा कि ठाणे के डोंबिवली एमआईडीसी में धोखादायक 156 रासायनिक कारखानों को रायगड के पातालगंगा में स्थालंतरित किया जाएगा। इन कारखानों के लिए एमआईडीसी पातालगंगा में जमीन उपलब्ध कराएगी। देसाई ने कहा कि कंपनी मालिक डोंबिवली के अपने भूंखड पर प्रदूषण न फैल सकने वाले आईटी समेत अन्य उद्योग स्थापित कर सकेंगे। लेकिन कंपनियों को डोंबिवली में रासायनिक कारखाना चलाने की अनुमति नहीं होगी।
Created On :   2 Feb 2022 8:51 PM IST