दो बच्चों के साथ मादा सांप का सफल रेस्क्यू

Successful rescue of female snake with two children
दो बच्चों के साथ मादा सांप का सफल रेस्क्यू
पन्ना दो बच्चों के साथ मादा सांप का सफल रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीती रात 28 मई 2022 को अजयगढ़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 बांदा रोड में रहने वाले राजू गुप्ता के मकान में सांप घुसने की सूचना प्राप्त हुई। अजयगढ़ वन मंडल अधिकारी के निर्देश में रात्रि में ही रेस्क्यू टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकडऩे के लिए रेस्क्यू शुरू किया जहां पता चला कि सांप के साथ दो छोटे सर्प बच्चे भी हैं। रात होने के कारण रेस्क्यू में काफी कठिनाई आई पर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद मादा सांप को पकडऩे में सफलता मिली। इसके बाद दोनों छोटे सर्प बच्चों को भी रेस्क्यू कर पकड़ा गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को पकडऩे में आई क्योंकि छोटे होने की वजह से फर्श की दरारों में छिप रहे थे।

Created On :   30 May 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story