पानी का पर्याप्त भंडारण, सबको मिलेगा अपना हिस्सा

Sufficient storage of water, everyone will get their share
पानी का पर्याप्त भंडारण, सबको मिलेगा अपना हिस्सा
पालकमंत्री का दावा पानी का पर्याप्त भंडारण, सबको मिलेगा अपना हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई। बड़े, मध्यम, लघु और सूक्ष्म जलाशयों में पर्याप्त जल भंडारण है। जिस कारण सभी को अपना-अपना हिस्सा बराबर मिलेगा। इसके संकेत देते हुए ऊर्जामंत्री व पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि पानी का पर्याप्त भंडारण है। नियोजित आरक्षण की तरह सभी को जलवितरण किया जाए, लेकिन मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष के लिए भी पानी का नियोजन करें। बैठक में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। पालकमंत्री राऊत ने कहा कि मातोश्री ग्रामसमृद्धि शेत, पांदण (कच्चा) रास्ता योजना का क्रियान्वयन करते समय नए शासन निर्णय अनुसार काम किया जाए। राज्य सरकार का यह पारदर्शी प्रकल्प होने के कारण जिले में उसकी योग्य क्रियान्वयन किया जाए। कोरोना के कारण अनेक काम प्रभावित हुए हैं। जिस कारण सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर पांदण रास्ते बाबत पूरक प्रारूप तैयार किया जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले में इन योजनाओं को समतोल क्रियान्वयन करने की मांग की। जिसके बाद उन्होंने पांदण रास्ते बाबत अधूरे कामों का पूरक प्रारूप बनाने के निर्देश दिए। 

प्रकल्पों की स्थिति की समीक्षा की गई : जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में पानी आरक्षण सभा की बैठक हुई। इस साल जिले में प्रकल्पों से पीने का पानी और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए लगने वाला पानी देने की क्षमता प्रकल्पों में है। जिस कारण उचित प्रमाण में वितरण करने को लेकर पालकमंत्री ने बैठक की। बैठक में विविध प्रकल्पों की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रमुखता से पेंच प्रकल्प, निम्न वेणा, जाम कोलार, चंद्रभागा, सावनेर, मध्यम प्रकल्प नाणी, तुरागोंदी प्रकल्प की भी समीक्षा हुई। बैठक में बताया गया कि सभी प्रकल्पों में इस साल पर्याप्त पानी है। आरक्षण का पालन करना संभव है। इस दौरान पानी वितरण को लेकर मौजूदा स्थिति व मांग पर भी चर्चा की गई। पीने का पानी उपलब्ध कराने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। बैठक में जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, विधायक राजू पारवे, आशीष जायस्वाल, समीर मेघे, जिलाधिकारी आर. विमला, सीईओ योगेश कुंभेजकर उपस्थित थे। 

बड़ा ताजबाग विकास 

बैठक के बाद बड़ा ताजबाग विकास पर भी चर्चा की गई। पालकमंत्री ने कहा कि बड़ा ताजबाग नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण करते समय उसकी देखभाल का विषय महत्वपूर्ण है। स्थानीय ट्रस्ट को विश्वास में लेकर आवश्यक खर्च किया जाए। 

अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक उपाययोजना करें : जिला खनिज प्रतिष्ठान के कामकाज की भी समीक्षा हुई। पालकमंत्री ने जिले में जारी अवैध उत्खनन, रेती उत्खनन के खिलाफ प्रतिबंधात्मक उपाययोजना करने के निर्देश दिए। आवश्यक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने चाहिए और खनिज प्रतिष्ठान के कामों को मंजूरी देते समय जनप्रतिनिधि को जानकारी देने को कहा। बैठक में आंभोरा तीर्थक्षेत्र की समीक्षा करते हुए पालकमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना के श्रद्धालुओं को अपना श्रद्धास्थान व परंपरा का पालन करते समय यह स्थल सर्वधर्मियों के लिए राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक बने। परंपरा, श्रद्धा व सौंदर्यीकरण का यह प्रकल्प आदर्श बने, इस पद्धति से इसका नवीनीकरण करें। जल्द इस संबंध में पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में बैठक की जाएगी। आंभोरा तीर्थक्षेत्र विकास करते समय प्राचीन शिव मंदिर, बुद्धविहार, लेजर टूरिज्म, वॉटर स्पोट्र्स पर भी चर्चा की गई। 
 

Created On :   18 Jan 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story