आयुध निर्माणी में शुगर, हार्ट, हाईबीपी के मरीजों को भी ड्यूटी पर जुटा दिया

Sugar, Heart, HighBP patients also got on duty in Ordnance Factory
आयुध निर्माणी में शुगर, हार्ट, हाईबीपी के मरीजों को भी ड्यूटी पर जुटा दिया
आयुध निर्माणी में शुगर, हार्ट, हाईबीपी के मरीजों को भी ड्यूटी पर जुटा दिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के शुरूआती दौर में थोक मंडियों में जिस तरह का आलम नजर आया ठीक वैसी ही अराजकता आयुध निर्माणी खमरिया में दिखाई दे रही है। कलेक्टर ने उत्पादन की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि कैम्पस के कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर बुलाया जाए। प्रशासन ने शहर के दूर-दूर से कर्मचारियों की फौज बुला ली है।  संक्रमण के बढ़ते आँकड़े को देखकर जिस तरह की सावधानी जरूरी है वैसी कोई एहतियात ओएफके में नजर नहीं आती। निर्माणी में कामकाज शुरू करने से पहले कलेक्टर ने सख्त गाइड लाइन तय करते हुए कहा था कि इस्टेट से बाहर के लोगों को कतई न बुलाया जाए। हैरानी वाली बात यह है कि सबसे पहले इसी दिशा-निर्देश को धूल में मिलाया गया है। 
हाई रिस्क भी ड्यूटी पर-

  इधर  सुरक्षा कर्मचारी यूनियन और लेबर यूनियन के श्रमिक नेताओं का आरोप है कि शुगर, हार्ट, हाईबीपी के मरीजों को भी ड्यूटी पर जुटा दिया गया है। पता चला है कि ज्वॉइंट जीएम स्तर के एक अधिकारी कुछ समय से तेज सर्दी, जुकाम से पीडि़त हैं इसके बावजूद उनकी ड्यूटी लगाकर बाकी कर्मचारियों का जोखिम बढ़ाया जा रहा है। 

Created On :   6 May 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story