गौरव दिवस आयोजन के लिए मांगे सुझाव

Suggestions sought for organizing pride day
गौरव दिवस आयोजन के लिए मांगे सुझाव
पन्ना गौरव दिवस आयोजन के लिए मांगे सुझाव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला प्रशासन पन्ना द्वारा आम नागरिकों से आगामी ०2 जून को छत्रसाल जयंती के अवसर पर गौरव दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए पन्ना जिले की वेबसाइट पर सुझाव मांगे गए हैं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय ने बताया कि ॅएनआईसी की बेवसाईट पर प्रदान की गई लिंक पन्ना जिले के गरिमामय गौरव दिवस के आयोजन हेतु कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दर्ज कर सकता है।
,  

Created On :   27 April 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story