TRS की लिस्ट में नाम न आने से पूर्व विधायक के समर्थकों ने किया आत्महत्या का प्रयास, 3 गंभीर

Suicide attempt by supporters of MLA of TRS Party due to ticket
TRS की लिस्ट में नाम न आने से पूर्व विधायक के समर्थकों ने किया आत्महत्या का प्रयास, 3 गंभीर
TRS की लिस्ट में नाम न आने से पूर्व विधायक के समर्थकों ने किया आत्महत्या का प्रयास, 3 गंभीर

डिजिटल डेस्क, कुमरमभीम/आसिफाबाद। तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व ही स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। टीआरएस द्वारा जारी लिस्ट में अपने चहेते विधायक का नाम न आने से गुस्साए समर्थकों ने आत्महत्या का प्रयास किया। 5 लोगों ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली, उनमे से 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मंचेरियाल जिला केंद्र में चेन्नुरनिर्वाचन क्षेत्र में टीआरएस पार्टी के चंद्रशेखर राव ने विधायकों के नाम घोषित किए हैं।

105 विधायकों के टिकिट की लिस्ट में पूर्व विधायक ओदेलु नल्लाला का नाम नहीं होने के कारण उनके कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश व्याप्त है। ओदेलु नल्लाला की जगह बालकम सुमन का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है। जिसके विरोध में ओदेलु नल्लाला के 5 कार्यकर्ताओं ने केरोसिन छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की। लिस्ट घोषित होने के बाद क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति हो गई। अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।गंभीर रूप से झुलसे कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन कार्यकर्ताओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Created On :   12 Sept 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story