- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या...
प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या -पति के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में 31 वर्षीय महिला श्रीमती मोना विश्वकर्मा विगत 17 मार्च को आग से जल गई थी। जाँच में पता चला कि उसने पति की प्रताडऩा के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जाँच के दौरान मृतका के मायके पक्ष के कथन लिए गए, जिसमें पता चला कि मृतका को उसका पति वीरेंद्र विश्वकर्मा मारपीट कर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा देता था।
रेत गिराने पर दो पक्ष भिड़े
गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रजमोहन नगर में घर के सामने रेत गिराने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूत्रों के अनुसार इस मामले में विष्णु दत्त मिश्रा उम्र 60 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुबह साढ़े 9 बजे के करीब घर के सामने खड़ा था। उसी समय मोहल्ले में रहने वाला लालमणि साहू आया और कहने लगा कि तुम्हारे घर के सामने रेत पड़ी है। रेत नल के पाइप में घुस रही है जिसके कारण नल में पानी नहीं आ रहा है। इसी बात को लेकर वह गाली गलौज करने लगा। उसे गाली बकने से रोका तो उसने डंडे से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। वहीं दूसरे पक्ष से लालमणि साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विष्णु दत्त व उनके पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बाइक की टक्कर से महिलाएँ घायल
खमरिया थाना क्षेत्र में घर से दूध लेने के लिए निकली दो महिलाओं को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार ग्राम घाना निवासी संतोष कोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी पूजा कोरी व पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की भाभी अनुराधा घर से दूध लेने के लिए घाना चौाराहा जा रहीं थीं। उसी दौरान घाना की ओर रहे आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनए 3237 के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी पत्नी पूजा एवं भाभी अनुराधा शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों को उपचार हेतु एमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा 279,
337 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   15 April 2020 2:30 PM IST