सुकमा : सबसे अधिक 461 लोगों ने पिछले सप्ताह पूरा किया 100 दिन का रोजगार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सुकमा : सबसे अधिक 461 लोगों ने पिछले सप्ताह पूरा किया 100 दिन का रोजगार

डिजिटल डेस्क सुकमा | मनरेगा में सुकमा जिले के मजदूरों ने प्रदेश में दिलाया पहला स्थान सुकमा, 08 जुलाई 2020 महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत पिछले सप्ताह 461 परिवारों ने 100 दिन का रोजगार पूरा कर पूरे प्रदेश में सुकमा जिले को पहला स्थान दिलाया। इसी अवधि में कोंडागांव में 365 और राजनांदगांव में 364 परिवारों ने 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिलाया। इस वित्तीय वर्ष में सुकमा जिले के 2588 परिवारों ने 100 दिन का रोजगार हासिल कर लिया है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या पर रोजगार मूलक कार्य कराए जा रहे है। वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन में भी जिले के पंजीकृत मजदूरों को सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ बड़ी मात्रा में काम दिया गया है। जिले में 18 लाख 91 हजार मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें अब तक 15 लाख 79 हजार 895 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराकर 83.55 फीसदी लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोविड लॉकडाउन के दौरान रोजगार गारंटी योजना गा्रमीणों के लिए बड़ा सहारा बन कर सामने आया। शहरी क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों के धीमे होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना से लगातार काम मिल रहा था। तालाब, डबरी, कुंआ, सड़क मिटटीकरण जैसे हितग्राही मूलक कार्यो से ग्रामीण बहुत लाभान्वित हुए। यही कारण है कि चालू वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल, मई एवं जून के दौरान ग्रामीणों को लगातार रोजगार दिया गया जिसके कारण सुकमा में लगभग 15 लाख 80 हजार मानव दिवस रोजगार उपलबध कराया गया और 2588 परिवारों ने सौ दिन का रोजगार भी पूरा कर लिया। लक्ष्य का 83.55 फीसदी उपलब्धि हासिल की जा चुकी है और इस तरह आने वाले समय में मनरेगा के तहत लक्ष्य से और अधिक ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो जाएगा। जिले में सुकमा जनपद पंचायत में 505 परिवार, छिंदगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 431 परिवार और कोंटा जनपद पंचायत में 652 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चूका है वर्तमान में भी बहुत से हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक एवं हितग्राही मूलक कार्य चल रहें है, जिसमें पंजीकृत मजदूरों को रोजगार का अवसर मिल रहा है। 298./2020

Created On :   9 July 2020 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story