- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी चुप विद्यार्थियों का...
यूनिवर्सिटी चुप विद्यार्थियों का नियोजन बिगड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपनी ग्रीष्मकालीन परीक्षा को होल्ड पर रख दिया है। विवि अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि दूसरे विश्वविद्यालयों की तर्ज पर या शिक्षा मंत्री द्वारा अगले आदेश पर फैसला लिया जाए। यही कारण है कि विवि अधिकारी अब परीक्षा के विषय पर कोई भी बयान जारी करने से बच रहे हैं, लेकिन विवि अधिकारियों की इस चुप्पी से विद्यार्थी तनाव में हैं। विशेषकर अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की स्थिति और बुरी है। परीक्षा स्थगित होने के कारण उनका आगे का सारा नियोजन गडबड़ा गया है। परीक्षा देरी से होगी तो परिणाम भी देरी से आएगा। ऐसे में उनके प्लेसमेंट और उच्च पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सारी योजनाएं अब अधर में लटकी हैं।
1200 परीक्षा कैसे लेंगे?
गौरतलब है कि नागपुर विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षा में करीब 1200 पाठ्यक्रमों की परीक्षा होनी है, जिसमें करीब 4 लाख परीक्षार्थी होंगे। इसमें बीए, बी. कॉम और बीएससी में विद्यार्थी संख्या अधिक है। बताया जा रहा है कि इतनी सारे पाठ्यक्रमों की परीक्षा लेने के लिए अगस्त तक का समय लगेगा। ऐसे में विवि का एकेडमिक टाइमटेबल बुरी
तरह लड़खड़ाने जा रहा है।
इन पाठ्यकमों की पुनर्परीक्षा
एक ओर जहां विवि की ग्रीष्मकालीन परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं, वहीं अब तक कई पाठ्यक्रमों की शीतकालीन परीक्षा ही समाप्त नहीं हुई है। बीते दिसंबर माह से विवि की शीतकालीन परीक्षा ऑनलाइन मोड मंे जारी है, जो अब तक समाप्त नहीं हुई है। हाल ही में विवि ने कुछ पाठ्यक्रमों की पुनर्परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया है, जिसके अनुसार एमपीएड, बी.एड, बीपीएलएड, बीएएलएलबी प्रथम सेमेस्टर के पेपर 12 मई तक चलेंगे।
अभी तो ‘मोड’ पर ही बना है भ्रम : हाल ही में विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने विद्यार्थियों को वीडियो संदेश देकर बताया था कि विवि हर हाल में 15 जुलाई के पूर्व अंितम सेमेस्टर की परीक्षा खत्म करेगा। इसके बाद कम से कम एक माह तक विद्यार्थियों को नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यानी किसी भी हाल में विद्यार्थी अगस्त माह के पूर्व अपने नतीजे नहीं हासिल कर पाएंगे।
Created On :   10 May 2022 4:09 PM IST