सनराइज पीस अवार्ड वितरण समारोह 8 दिसंबर को , रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सनराइज पीस अवार्ड वितरण समारोह 8 दिसंबर को , रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  सनराइज पीस मिशन की ओर से शांति पुरस्कारों का  वितरण 8 दिसंबर को चिटणवीस सेंटर, हिस्लॉप कॉलेज के पास, सिविल लाइंस में होगा। समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रामकृष्ण गुप्ता को समाजसेवा शिरोमणि, डॉ. अनिल लद्धड को सेव मैरिट प्रणेता, अश्विन मेहाडिया को उद्यम सेवा शिरोमणि, डॉ. प्रवीण महाजन को साहित्य सेवा शिरोमणि के "सनराइज पीस अवार्ड" से अलंकृत किया जाएगा।    सनराइज पीस मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरगोविंद मुरारका ने बताया कि पुरस्कार समाज में शांति, समन्वय व सद्भाव के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को प्रदान किया जाता है। शाम 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 5 बजे अवार्ड अलंकरण समारोह होगा।

"सनराइज बाल रत्न" पुरस्कार ऐश्वर्या तिवारी को कुदरत का करिश्मा, जुई अग्रवाल को िवलक्षण प्रतिभावान, भूमिजा अग्रवाल को सर्वागीण कला संपन्न एवं सखी शास्त्री को अद््भुत बाल कलाकार के पुरस्कार दिए जाएंगे। समाज की नौ विभूतियों को  उल्लेखनीय कार्यों के लिए योगीराज मनोहर काकाजी की स्मृति में अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। समिति द्वारा "योगी मनोहर नवरत्न विभूतियों" में प्रभाकर सावरकर को योग रत्न, सुदर्शन चक्रधर को पत्रकारिता सेवा रत्न, कैलाश शर्मा को समाजसेवा रत्न, अविनाश बागडे को साहित्य सेवा रत्न, प्रा. माधुरी यावलकर को आदर्श शिक्षक रत्न, प्रमोदसिंह ठाकुर को लोककल्याण रत्न, अंजना गुप्ता को जनकल्याण रत्न, संगीता अग्रहरि को महिला सेवा रत्न एवं प्रा. डॉ. संगीता टेकाडे को कला रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे। सफलतार्थ कार्यकर्ता एवं सहयोगीजन प्रयासरत हैं। संस्था के डॉ. जीवेश पंचभाई, हरीश गुप्ता, राजश्री मुरारका, डॉ. गोपाल अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने उपस्थिति की अपील की है।

डॉ. सुमंत गुप्ता का नगरागमन 7 को, नई कार्यकारिणी का गठन
वैश्य शिरोमणि डॉ. सुमंत गुप्ता का नगरागमन 7 दिसंबर को होगा। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता के अनुसार डाॅ. गुप्ता की प्रमुख उपस्थित में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वे ‘वैश्य मिलन पत्रिका’ का विमोचन करेंगे। डाॅ. गुप्ता 8 दिसंबर को सनराइज पीस मिशन अवार्ड की अध्यक्षता करेंगे। वे अन्याय के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने पीड़ितों और व्यापारियों को न्याय दिलाने का काम किया है।

Created On :   3 Dec 2019 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story