पुलिस अधीक्षक ने ली बॉर्डर मीटिंग एवं लगाई गई जन चौपाल

Superintendent of Police took border meeting and set up Jan Choupal
पुलिस अधीक्षक ने ली बॉर्डर मीटिंग एवं लगाई गई जन चौपाल
 पन्ना पुलिस अधीक्षक ने ली बॉर्डर मीटिंग एवं लगाई गई जन चौपाल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के सीमावर्ती पुलिस थानों का भ्रमण करते हुए जिले की सीमावर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के पुलिस थानों और चौकियों एवं सीमावर्ती जिले सतना के पुलिस थानों एवं पुलिस चौकियों के थाना प्रभारियों की बॉर्डर मीटिंग ली गई। बैठक में थाना प्रभारी कालिंजर उपनिरीक्षक अकरम खान, थाना प्रभारी नरैनी निरीक्षक राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी सड़ा थाना कालिंजर, उप निरीक्षक मंदी शंकर मिश्रा, थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक शैलेंद्र पटेल, थाना प्रभारी धरमपुर उप निरीक्षक सुधीर कुमार बेगी, थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक बखत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कार्य योजना बनाई गई एवं बॉर्डर के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आपसी सहयोग कर अपराधियों की पहचान करके उनकी अपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बॉर्डर मीटिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा चौकी पहाड़ीखेरा के ग्राम हीरापुर एवं थाना धरमपुर के ग्राम नरदहा में जन चौपाल आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने हेतु जागरूक किया गया एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाए जाने व नशा न करने की गुजारिश करते हुए हेल्पलाइन नंबर वितरित किया गया।

Created On :   6 Jun 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story